समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 80+ आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को मिला सम्मान सह प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान…
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के 80+ आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को आज भारत निर्वाचन आयोग के तरफ से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी समस्तीपुर अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा सम्मान सह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर,प्रखंड नजीर एवं प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के वरिष्ठ मतदाताओं के घर घर जाकर जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रदान किया।जारी प्रमाण पत्र में लिखा गया है कि आपने निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान देकर और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया है।साथ ही मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र,निष्पक्ष,समावेशी,सुगम और सहभागी बनाने में महती योगदान दिया है।जिससे एक वोट के मूल्य का वास्तविक अर्थ सिद्ध हो सका है।आप देश के नए पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।अतःपत्र के माध्यम से मैं आपके प्रति कृत्यागता के साथ आभार प्रकट करता हूँ।तथा लंबी आयु और स्वस्थ्य जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।
सनद रहे कि 80+आयु के वरिष्ट नागरिकों तथा 40प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा व्हील चेयर,रैंप,स्वंय सेवक,निशुल्क परिवहन की सुविधा प्रदान की जाती है।साथ ही साथ प्रपत्र 12 (घ)भर कर घर बैठे मतदान करने का भी विकल्प है।जिसका लाभ आप लोग ले सकते है।और एक मजबूत सरकार चुनने में योगदान दे सकते हैं।
आज प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में दिवाकर मिश्र,सदानंद ठाकुर,रामचंद्र वर्मा,गोदावरी देवी,रामलखन महतो आदि प्रमुख हैं।मौके पर शिक्षक दिलीप कुमार ठाकुर,प्रखंड नजीर चंदन कुमार झा,मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी लाल बाबू,दिलीप कुमार राम,संजय कुमार,विकास कुमार मिश्रा,प्रेमानन्द सिंह,ममता देवी,मंजुला देवी,सुराज मिश्रा सहित दर्जनों मतदाता उपस्थित रहे।
Comments are closed.