श्रीपुरगाहर चौक पर प्राइम मॉल फास्ट फैशन खुलने आम आवाम लोगो को खरीदारी करने में सहूलियत होगी—जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुरगाहर चौक पर प्राइम मॉल फास्ट फैशन का विधिवत शुभारंभ समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,भाजपा नेत्री नीलम सहनी,पूर्व उप प्रमुख हेमंत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि प्राइम मॉल के खुलने से यहां के आम आवाम लोगो को खरीदारी करने में काफी सहूलियत होगी।यहां एक ही छत के नीचे सभी प्रकारों के उत्तम सामग्री उचित मूल्य पर मिलेगा।अब लोगों को आवश्यक समानों की खरीदारी के लिए सुदूर बाजार नहीं जाना पड़ेगा।
वही स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि इस मॉल के खुलने से यहां के लोगों को पर्व त्यौहार तथा शादी विवाह के अवसर पर कपड़ा,सौंदर्य प्रसाधन के सामान,जूता, चप्पल,तथा घरेलू समानों की खरीदारी करने में एक तरफ जहां समय और पैसा की बचत होगी।
वहीं दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेगा।उन्होंने मॉल के प्रोपराइटर तनवीर अहमद को शुभकामनाएं दी और इसके विस्तार पर बल दिया।तथा भाजपा नेत्री नीलम सहनी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना था कि गांव का विकास हो,इस मॉल के खुलने से ये सपना पूरा हो रहा है।यहां के बहु बेटियों को घर और खेत खलियान का काम करते हुए नजदीक में खरीदारी करने में काफी सहूलियत होगी।
व्यवस्थापक तनवीर आलम के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला के परंपरा के अनुसार अंगवस्त्र, पाग,चादर,माला और बुके देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर लाल बाबू ने किया।
मौके पर प्रोपराइटर मो0 तनवीर अहमद,सुल्ताना बेगम,शम्मा प्रवीण,जद यू प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष मो0 इशहाक आदिल,मो0 कलाम खान,शशि ईश्वर,शत्रुघ्न प्रसाद यादव,विश्वबंधु राय,राम चंद्र प्रसाद यादव,डॉक्टर शाहिद अहमद,डॉक्टर मनोज राय,जमाल अहमद,रेयाज अहमद,परवेज अहमद,नजीब अख्तर,मोईज अनवर,मो0 इखलाख,श्याम यादव,अवधेश यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी तथा आम आवाम उपस्थित थे।