समस्तीपुर: जिला के खानपुर थाना व वारिसनगर थाना क्षेत्र के कई पंचायतों में बड़े पैमाने पर देशी व विदेशी शराब की कारोबार कर फल फूल रहा है शराब कारोबारी।
समस्तीपुर: जिला के खानपुर थाना व वारिसनगर थाना क्षेत्र के कई पंचायतों में बड़े पैमाने पर देशी व विदेशी शराब की कारोबार कर फल फूल रहा है शराब कारोबारी।
उत्पाद एंव मद्य निषेध विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस प्रसासन सो रहे है कुंभ करनी नींद।उधर फल फूल रहा है शराब कारोबारी।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ के अंतर्गत वारिसनगर थाना व खानपुर थाना क्षेत्र के सीमा से लेकर थाना क्षेत्र के सीमा अंत तक कई पंचायतो के आमजनता एंव चौक चौराहों पर घूमने आये लोगो ने आपस में बातचीत करते सुना गया कि बिहार सरकार ने 2016 में शराब बंदी कर दिया।लेकिन अब गाँव गाँव में होम डिलीवरी के माध्यम से देशी व विदेशी शराब उपलब्ध हो रहा है।जो बिहार सरकार का शराब बंदी कानून को मजाक बनाकर रख दिया है।.
वही शराब बंदी कानून को उत्पाद व मद्य निषेध विभाग सहित स्थानीय पुलिस प्रसासन ने मोटी रकम लेकर शराब कारोबारी को अवैध शराब की खेप उतारने में छूट देते हैं।जिसे शराब कारोबारियों ने पुलिस प्रसासन से भय मुक्त होकर निधरक शराब की खेप उतारने में सफल हो रहा है।तथा शराब की कार्टून व शराब की बोतल मोटर साइकिल की डिक्की,व अपने कमर में लेकर लाइन होटल,ढाबा,पान की दुकान,फल की दुकान,स्टेशनरी की दुकान सहित होम डिलीवरी के माध्यम से पहुचा कर शराब की कारोबार में फल फूल रहा है।यही तो बिहार पुलिस प्रसासन की काली करतूत है।जो बिहार में शराब बंदी केवल मजाक बनकर रह गयी है।औऱ बिहार की पुलिस प्रसासन लाखपति नही करोड़ पति बनने के फिराक में थाना क्षेत्र में घूमते रहते है।
केवल दिखावा करने के लिये गरीब गुरवो व मजदूर तबके के लोगो को खानापूरी करने के लिये गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया जाता है।यही तो बिहार की सुशासन है।जो कहावत बन कर रह गई है।अब देखना है कि पुलिस प्रसासन कुंभ करनी नींद से कब उठेंगे जो शराब कारोबारियों व अपराधियो पर अंकुश लगाएंगे या पुलिस प्रसासन केवल कहावत बनकर खाना पूर्ति करते रहेंगे।
Comments are closed.