* परिजन थाना से लेकर वरीय अधिकारीयों के यहां चक़्कर लगाते लगाते हैं परेशान
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क समस्तीपुर से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट :
——————————-
समस्तीपुर / दलसिंहसराय. दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की की एक माह बाद भी पुलिस बरामद करने मे असफल हो रही है.
अपहृत लड़की के पिता ने शनिवार को डीएसपी विवेक शर्मा को मामले से संबंधित लिखित आवेदन देकर कहा है की गत 7 मार्च 2024 को ज़ब मेरी नाबालिग लड़की बाजार गई और देर रात घर वापस नही आई तो खोजबीन करने पर पता चला की चकलोकमान दलसिंह सराय के नदीम उर्फ गुड्डू का पुत्र मो नजरे आलम ने नबालिग को बहला फुसलाकर गलत नियत से अपहरण कर लिया है. पीड़ित नाबालिग के पिता ने आरोपी लड़के के पिता माता समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों के बिरुद्ध आरोप लगाते हुए
दलसिंहसराय थाना काण्ड सं0-87/2024 दिनांक 08 मार्च 2024 धारा-363,366 (A) भादवी के तहत नामजद अभियुक्त बनाया गया. पीड़ित पिता ने बताया की अपनी नाबालिग लड़की की सकुशल बरामदी एंव नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तार करने के लिए थाना से लेकर वरीय अधिकारीयों के यहां गुहार लगाते लगाते दौड़ते दौड़ते परेशान है. इस संबंध मे डीएसपी से सम्पर्क करने पर बताया की अपहृता की बरामदगी एंव दोषियों की गिरफ्तारी एंव कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.