समस्तीपुर::पोषण मेला का आयोजन महिला पर्यवेक्षिका-आकांक्षा कुमारी एवं उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार यादव ने फीता काटकर पोषण मेला का किया उद्घघाटन।

Rakesh Gupta

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नु पंचायत में किया गया पोषण मेले का आयोजन।इस मेले का उद्घघाटन करते हुए महिला पर्यवेक्षिका आकांक्षा कुमारी ने कहा मोटा अनाज सेवन करने से केवल कुपोषण की समस्या दूर नही होती है बल्कि मनुष्य को स्वास्थ्य रखने में भी काफी लाभदायक होता है।अभी 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक पोषण माह चल रहा है। पोषण अभियांन के अंतर्गत हर साल सितंबर के महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है।इनमें स्तनपान,एनीमिया,विकास निगरानी,लड़कियों की शिक्षा,शादी की सही उम्र,स्वच्छता और स्वास्थ्य भोजन (खाद्य पोषण) पर केंद्रित एक महीने की गतिविधियां शामिल है।

 

इस गतिविधियां को हमारे आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा सभी जगह जागरूक कर रही है।और इस गतिविधि को पोषण अभियान डैशबोर्ड पर भी एक्टिविटी इंट्री करती है।इस पोषण मेला के तहत आयोजित कार्यक्रम में पंचायत के सभी सेविकाएं मोटा अनाज का रंगोली,कच्चा एवं पका हुआ भोजन का प्रदर्शन किया। उपस्थित सभी लाभार्थी एवं सभी समुदाय के लोगों को गर्भावस्था के दौरान देखभाल,चार प्रसव,पूर्व जांच आयरन की टैबलेट एवं कैल्शियम टेबलेट का महत्व,टीकाकरण,जन्म से 6 माह तक केवल स्तनपान,6 माह से पूर्ण होने पर स्तनपान के अलावा अलग कटोरी चम्मच से गर्म पका मुलायम खाना ऊपरी आहार पर चर्चा किया गया।

मौके पर उपस्थित उप प्रमुख-अमरेंद्र कुमार यादव,राष्ट्रीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष- मनीष कुमार,पंचायत के सभी सेविका शारदा सिन्हा,मंजू कुमारी,ममता देवी,नीलम कुमारी,शीला कुमारी,रेखा देवी,मोना कुमारी,इंदिरा कुमारी,संगीता कुमारी,सुनीता कुमारी,शशिकला कुमारी, रेशमी कुमारी,पूनम कुमारी,शीला देवी पंचायत के सभी आशा कार्यकर्ता ए.एन.एम रेशमी कुमारी,सहित दर्जनों लाभार्थी एवं लाभार्थी के गार्जियन मौजूद थे।

Share This Article