समस्तीपुर: उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खानपुर थाना क्षेत्र के कामोपुर गाँव में छापामारी कर भारी मात्रा में नकली पेट्रोल बनाने व नकली शराब बनाने वाली इन्थॉल स्प्रीट व पाउडर सहित अन्य साम्रगी किया बरामद।
समस्तीपुर एक्साइज इंस्पेक्टर समर कुमार के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस टीम ने किया कामोपुर गाँव में छापामारी।
पुलिस की गाड़ी आते देख कर अवैध शराब बनाने व नकली पेट्रोल बनाने वाले कारोबारी ने घर छोड़ कर हुआ फरार।
बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर डेस्क: उत्पाद विभाग के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खानपुर थाना क्षेत्र के कामोपुर गाँव में छापामारी कर भारी मात्रा में शराब बनाने व नकली पेट्रोल बनाने वाला स्प्रीट व केमकल एंव पाउडर सहित अन्य साम्रगी बरामद किया है।
बताते चले कि छापामारी पुलिस टीम का नेतृत्व एक्साइज इंस्पेक्टर समर कुमार कर रहे थे।उत्पाद पुलिस टीम ने कामोपुर गाँव निवासी (1)राजा राम महतो (2)अमरजीत कुमार (3)इनरदीप कुमार के यहाँ छापामारी के दौरान 200लीटर का बड़ा 4 ड्राम भरा हुआ स्प्रीट व 200 लीटर वाला खाली 2 ड्राम एंव 35 लीटर वाला करीब आधा दर्जन प्लास्टिक डिब्बा के अलावे शराब व पेट्रोल बनाने का पाउडर का थैला सहित अन्य समान उत्पाद विभाग ने बरामद किया है।जो उत्पाद पुलिस की एक बड़ी सफलता मिली है।वही स्थानीय लोगो ने दवे जवान से बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र में कई जगह वर्षो से ये भारी मात्रा में स्प्रीट से शराब बनाने व नकली पेट्रोल बनाने का कारोबार हो रहा है।
वही अगल बगल के लोगो ने नाम नही छापने के शर्त पर यह भी बताया कि स्थानीय पुलिस को अवैध शराब बनाने व नकली पेट्रोल बनाने का सब पता था फिर भी मूक दर्शक बना हुआ था।वही थाना क्षेत्र के लोगो ने स्थानीय पुलिस की डर एंव कारनामा से कुछ भी बोलने से फरहेज कर रहे है।थाना क्षेत्र के कुछ लोगो ने दबे जवान से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे थे।वही करीब 6 माह पूर्व खानपुर थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना पर 3 ड्राम स्प्रीट सहित अन्य समान रंजीतपुर खानपुर व हासोपुर में छापामारी कर भारी मात्रा में बरामद किया था।
मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में स्प्रीट,नकली डीजल,पेट्रोल व देशी विदेशी शराब का कारोबार जोड़ो पर चलने कि बात थाना क्षेत्र के लोगो ने बताया है।वही बताते चले कि कामोपुर गाँव में की गई छापामारी के बारे में पूछने पर उत्पाद अधीक्षक एस के चौधरी ने बताया कि एक्साइज इस्पेक्टर समर कुमार के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस टीम के द्वारा छापामारी के दौरान भारी मात्रा में इन्थोल स्प्रीट व नकली पेट्रोल बनाने वाला पाउडर आधा दर्जन प्लास्टिक का डिब्बा सहित अन्य समान बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि बरामद इन्थोल स्प्रीट व पाउडर से देशी व विदेशी शराब बनाने व नकली डीजल पेट्रोल बनाने की बात बताये।वही कारोबारी की गिरफ्तारी के बारे में उत्पाद अधीक्षक श्री चौधरी ने कहा कि जब छापामारी करने पुलिस टीम पहुची तब तक कारोबारी घर छोड़ कर फरार हो गया था।कामोपुर में जिसके यहाँ छापामारी की गई है
उस सभी के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।तथा सभी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।वही कामोपुर गाँव में भारी मात्रा में शराब बनाने वाला इन्थोल स्प्रीट व नकली पेट्रोल डीजल बनाने वाला पाउडर आदि साम्रगी बरामद होने से खानपुर थाना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जहाँ क्षेत्र के लोगो में दहशत व्याप्त देखा जा रहा है।क्षेत्र के लोगो ने कहा कि नकली शराब पीने से कितने लोगों की मौत होता तथा नकली पेट्रोल डीजल से छोटा वाहन से लेकर बड़ा वाहन में आग लगकर किसी समय बड़ी हादसा होने की बात कही।
थाना क्षेत्र के लोगो ने पुलिस अधीक्षक महोदय से अनुरोध किया है कि अवैध स्प्रीट कारोबार व देशी विदेशी शराब एंव नकली डीजल पेट्रोल का भारी मात्रा में जो खानपुर थाना में कारोबार चल रहा है उस पर अपने स्तर से जांच कर अंकुश लगाने की मांग किया है।ताकि कोई बड़ी हादसा ना हो सके।वही स्थानीय लोगो ने पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह किया है।
Comments are closed.