शिक्षक राष्ट्रनिर्माता,बच्चे देश के भविष्य—जिला पार्षद।
सर्वपल्ली राधा कृष्णन के पदचिन्हों पर चलकर शिक्षक राष्ट्रनिर्माण में महती भूमिका निभाएं — स्वर्णिमा।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों,निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिन को हर्षोल्लास पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया।कहीं केक काटे गए तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों,छात्रों एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और बच्चे देश के भविष्य।उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी की चर्चा करते हुए कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माण में भाग लेना चाहिए।उन्होंने बच्चों से कहा कि हमेशा शिक्षकों का सम्मान करें क्यूंकि सम्मान के बिना ज्ञान का दान नहीं हो सकता।उन्होंने गुरुर ब्रह्मा,गुरुर विष्णु,गुरुर देवो महेश्वर: की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान का भी दर्शन गुरु ही कराते हैं।अतः इन्हें संसार में सर्वोपरि स्थान दिया गया है।बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंर्तगत अनेकानेक उमदा प्रदर्शन किए गये जिसको देखकर श्रोता मन मोहित हो गए।दर्शकों ने बच्चों को तालियां बजाकर खूब प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंत में जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह के हाथों सफल प्रतिभागियों को शील्ड,मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया।
मौके पर शिक्षक लाल बाबू,महेश प्रसाद यादव,राजीव कुमार झा,डॉक्टर संजय कुमार,मनोज कुमार,पंकज कुमार चौधरी,किरण एजुकेशन के डायरेक्टर प्रविंद कुमार,प्रदीप कुमार, डीपीएस के डायरेक्टर प्रकाश कुमार,प्रत्यांश आर्टस क्लासेस के संचालक पप्पू कुमार,सरोज कुमार राय सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।