अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर,विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह के आदेशानुसार आज उत्क्रमित उच्च विद्यालय रेबड़ा गोटियाही के परिसर में सिनियर अनुभवी शिक्षक लाल बाबू के प्रत्यक्ष सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मांगीलाल चौधरी द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों का हेल्थ स्क्रीनिंग किया गया |
जिसमें मुख्यत: बीपी,ब्लड शुगर की जांच की गई।साथ ही हेल्थ एजुकेशन दिया गया।इस अवसर पर मांगीलाल चौधरी ने बताया गया कि किस प्रकार भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने दिल का समुचित देखभाल कर सकते है।और किस प्रकार से हाइपरटेंशन , हदयघात,ब्रेन अटैक (CVA) जैसी बीमारी से कैसे बच सकते हैं।
हम अपने दिल को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं। इसके तहत बताया गया कि दैनिक जीवन की क्रियाकलाप में योग व प्राणायामों से शुरू करके खान-पान में सुधार करना जैसे कि कम कोलेस्ट्रॉल डाइट लेना एवम गलत आदतों में सुधार करना जैसे तम्बाकू गुटखा पान आदि जैसे पदार्थो से दूर रहना तथा समय-समय पर हेल्थ स्क्रीनिंग करवाना।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार चौधरी,शिक्षक सुधीर कुमार देव,ऋषि कुमार,कैलाश सहनी,रंजीत कुमार,विकास कुमार,विनोद कुमार,सुमित कुमार,जूही प्रवीण,ममता कुमारी,रामबिलास मांझी सहित दर्जनों शिक्षक और अन्य कर्मी मौजूद रहे।