अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सोमवार को खानपुर थाना का औचक निरीक्षण किये,औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी को दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश।वही बताते चले कि अचानक समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक महोदय के खानपुर थाना परिसर पहुँचते ही खानपुर पुलिस पदाधिकारीयो में हलचल मच गया।पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने थाना परिसर में जप्त कर रखी की गई वाहन सहित विभिन्न प्रकार का जप्त समान का समीक्षा किया।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रिशिता स्नेह को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।वही पुलिस अधीक्षक महोदय अशोक मिश्र ने बताया कि जिला के सभी थाना को नियमित रूप से थाना का औचक निरीक्षण किया जाता है।उसी करी में आज हम खानपुर थाना का औचक निरीक्षण करने आये हैं।
जो औचक निरीक्षण में थानाध्यक्ष एंव अन्य पुलिस पदाधिकारी का अनुशासन से लेकर थानाध्यक्ष के द्वारा दर्ज किये गये केसों का रिभ्यु किया गया है।थाने में अभिलेखों का रख रखाव है या नही सहित लम्बित अन्य महत्वपूर्ण कैशो का रिभ्यु किया गया।जिसमें कुछ त्रुटियां पाई गई है।उन केसों में अनुसंधानकर्ता को आदेश दिया गया है कि अविलंब त्रुटियों को पूर्ण कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तार कर कांडो को निष्पादन करते हुये अंतिम कांड दैनिकी समर्पित करे।जिससे पीड़ित लोगों को न्याय मिल सके।तथा वही आगे उन्होंने बताया कि अनुसंधानकर्ता को लंबित कांडो की निष्पादन में तेजी लाने के लिये आदेश दिया गया है।वही थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के विरुद्ध थानाध्यक्ष के द्वारा किया कार्रवाई की समीक्षा गई है।जो वारंटी फरार है उसको लेकर किया कार्रवाई की समीक्षा गई है।
वही पुलिस अधीक्षक महोदय अशोक मिश्रा ने छठ महापर्व में उपद्रवियों,नशेड़ियों,शराब कारोबारियों पर विशेष रूप से पौनी नजर रखने एंव छठ महापर्व में विधिव्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।तथा उन्होंने थानाध्यक्ष के द्वारा छठ महापर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये किया गया ।
तैयारी की समीक्षा किये।तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।ताकि छठ महापर्व शांति व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो सके।औचक निरीक्षण के मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रिशिता स्नेह,अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,एसआई प्रमोद कुमार सिंह,एसआई अजय दुवे,एसआई पूनम कुमारी,एसआई सुबोध कुमार,एएसआई अनिल कुमार(1)अनिल कुमार(2)एंव थाना के मुंसी धर्मदेव सहित चौकीदार भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.