अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है।वही नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि नियोजित शिक्षक जहाँ है,वहीं रहेंगे। सीएम नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद स्पष्ट हो गया है कि नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद उनका दूसरी जगह पदस्थापन नहीं होगा।
दरअसल,सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद राज्य भर में कुल 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों को बिहार सरकार ने राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है।वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के अधिवेशन भवन में बुधवार को 200 नियोजित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया।जबकि अन्य शिक्षकों को उनके आपने जिले और प्रखंड में ही नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है।
नियुक्त पत्र पाने वाले नियोजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे और बीपीएससी शिक्षकों की तर्ज पर ही उन्हें सभी तरह के लाभ मिल सकेंगे।नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही ये शिक्षक अब राज्यकर्मी हो गए हैं। नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने यह बड़ा एलान भी कर दिया कि जो नियोजित शिक्षक जहाँ हैं, वहीं रहेंगे।नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने टीचर्स इस बात को लेकर परेशान थे कि राज्यकर्मी बनने के बाद अब उनकी ट्रांसफर/पोस्टिंग होगी हालांकि मुख्यमंत्री ने उनके संशय को दूर कर दिया है।
मुख्यमंत्री के इस एलान के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है।वही बता दें कि प्रखंड संसाधन केंद्र मसीना में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी ने संयुक्त रूप से 336 सक्षमता पास शिक्षकों को औपबंधित नियुक्ति पत्र सौंपा है।
जिसमें नियुक्ति पत्र पाने वालों में शिक्षक लाल बाबू,शैलेन्द्र कुमार झा,सीमा कुमारी,गिरीशचंद्र यादव,अरविंद कुमार,नवीन कुमार,निरंजन कुमार महतो,कुमार सानू,अमिता कुमारी,मो0 मुस्लिम,रंजीत कुमार सहनी,परमानंद सहनी,रामप्रवेश राय,विजय कुमार पासवान के अलावा बीआरपी विष्णु देव प्रसाद सिंह,शत्रुघ्न शर्मा,बी पी एम शौकत इमाम,किशोर कुमार,मिथिलेश कुमार,विकास सिंह,सौरभ कुमार,शिव कुमार,ललित कुमार सिंह,ओम प्रकाश, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।