समस्तीपुर: नए खानपुर थानाध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक रिशिता स्नेह ने किया पदभार ग्रहण
Bihar News Live Desk: नए खानपुर थानाध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक रिशिता स्नेह ने किया पदभार ग्रहण।वही थाना परिसर में आज वर्तमान खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम को विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोगों को मिलता है सम्मान—जिला पार्षद स्वर्णिमा।
अपराधियों व शराब कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा,शांति व सद्भभाव के साथ अमन चैन से रह सकेंगे खानपुर के जनता–रिशिता।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/नए खानपुर थानाध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक रिशिता स्नेह ने किया पदभार ग्रहण।वही थाना परिसर में आज निवर्तमान थानाध्यक्ष मो0 फहीम का विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने किया जबकि संचालन डॉक्टर लाल बाबू ने किया।कार्यक्रम में आये आगंतुक अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम निवर्तमान थानाध्यक्ष मो फहीम व नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक रिशिता स्नेह को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग,चादर,अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ,माला,बुके तथा डायरी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रखंड प्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह ने निवर्तमान थानाध्यक्ष मो0 फहीम के व्यक्तित्व व उनके कार्यकाल कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।वहीं नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुश्री रिशिता स्नेह का स्वागत करते हुए शुभकनाएं दिया।वही
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद सदस्य स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों को हमेशा सम्मान मिलता है।उन्होंने नवपदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह को शुभकामनाएं दिया।तथा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी थाना क्षेत्र में अपराध मुक्त,शराब मुक्त और नारकोटिक ड्रग्स मुक्त समाज निर्माण करना।इसके लिए मुझे जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों की सहयोग की अपेक्षा है।उन्होंने आगे यह भी कहा की कोई भी अपराधी बक्सा नहीं जायेगा। और किसी निर्दोष को परेशान भी नहीं किया जाएगा।तथा अपराधियों व शराब कारोबारियों पर कसा जायेगा शिकंजा।जिससे थाना क्षेत्र में शांति,सद्भाव और अमन चैन से रह सकेंगे हमारे खानपुर थाना क्षेत्र के लोग।वही वर्तमान थानाध्यक्ष मो0 फहीम के विदाई सह सम्मान समारोह के मौके पर अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,112 के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह,एसआई पूनम कुमारी,एसआई सुबोध कुमार,एएसआई अनिल कुमार,एएसआई अजय कुमार दुवे,एएसआई अनिल कुमार,एएसआई सुबोध कुमार यादव,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह,सरपंच चंद्रशेखर प्रसाद सिंह,विजय ठाकुर,मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र कुमार राय,डॉक्टर परवेज आलम, मो0 उमर,समाजसेवी राकेश झा,अमित कुमार सिंह,मन्नू झा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि,प्रबुद्ध नागरिक,पदाधिकारी,कर्मचारी सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.