समस्तीपुर::खानपुर प्रखंड अंतर्गत खैरी पंचायत के वार्ड-15 में पीडब्लूडी के द्वारा करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे सड़क में भारी अनियमिता से स्थानी ग्रामीण हुये आक्रोशित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

,
स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य को कराया गया बंद।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत खैरी पंचायत वार्ड-15 में इन दिनों बनाई जा रही सड़क पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार व अनियमितता की भेंट चढ़ रही है।जिसका खामियाजा 6 महीने में हीं ग्रामीणों को भुगतना पर रहा है।ताजा मामला वारिसनगर विधान सभा क्षेत्र के खानपुर प्रखंड अंतर्गत खैरी पंचायत के वार्ड 15 में पीडब्ल्यूडी से हरपुर श्याम काली स्थान वहीं उसी सड़क में जहांगीरपुर पंचायत के हरपुर श्याम काली स्थान से वाटरवेज बांध तक सड़क का जीर्णोधार किया जाना है।

- Sponsored Ads-

 

जिसका शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 14 जून 2023 को किया गया था उस वक्त बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री सह ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव हुआ करते थे।जिस कार्य का शुभारंभ एक साल के बाद जिले के जाने माने ठेकेदारों के द्वारा शुरू किया गया है।बतादे की सड़क जीर्णोधार से पूर्व एस्टीमेट व योजना का शिलापट लगाना अनिवार्य होता है।ताकि पारदर्शिता के साथ ग्रामीणों को यह पता चल सके की कार्य किस योजना से कहां से कहां तक कराया जाना है।

उस निर्माण में कोन कोन से कार्य करना है।पुल पुलिया है या नहीं,गिट्टी कितना एमएम देना है,चूड़ा कितना बिछाना है।पानी कितनी बार डालना है।इस सबके बावजूद उसे रोलर से अच्छी तरह चांपना होता है।लेकिन इन सभी कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है जिसका वहां के ग्रामीणों के द्वारा भारी विरोध किया गया।ग्रामीण मोहित खान ने बताया कि कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही हैं।ठीकेदार के द्वारा बिना स्टीमेट सिलापट लगाए हीं सड़क का कार्य किया जा रहा है।सड़क पर नतो पूर्ण गिट्टी का कार्य किया गया है। और नहीं चूड़ा बिछाया गया है।सिर्फ खानापूर्ति करते हुए कहीं कहीं गिट्टी गिराकर उसपर रोलड चला दिया गया है।जबकि संपूर्ण सड़क पर गिट्टी बिछाया जाना है बतादे की पूरी सड़क करीब 15 वर्षों से भी अधिक दिनों से काफी जर्जर स्थिति में थी। लेकिन अब सड़क के जीर्णोधार का काम शुरू हुआ,लोगों में आस जगी की कादो कीचड़ से मुक्ति जाएगी।सभी लोग अपने अपने घरों तक दो पहिए,चार पहिए वाहन से सुरक्षित यात्रा कर पहुंच जाएंगे।लेकिन घटिया निर्माण की वजह से लोगों की आस टूटती नजर आ रही है।

 

ग्रामीण उपेंद्र महतो ने बताया की ठिकेदार की मनमर्जी के कारण घटिया मेटेरियल,आधा अधूरा सड़क का वेस बनाया जाना,मोइन के किनारा का मजबूत नहीं करना सहित अन्य अनियमितता बरती गई है।जिसके कारण सड़क पिचिंग करने से पूर्व हीं सड़क का किनारा ढहने लगा है।गिट्टीयां गड्ढे में गुरकने लगी है।जिसको देखते हुए दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने पहले स्टीमेट व योजना बोर्ड लगाने का मांग किया,फिर कार्य करने का आदेश दिया,वहीं उपस्थित ठिकेदार के मुंशी उदय शंकर राय से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की सड़क मरम्मती व पिचिंग कार्य किया जाना है जिसकी लागत एक करोड़ दो लाख है।वहीं शिलान्यास पट पर एक करोड़ नौ लाख साठ हजार रुपए अंकित है।

अब मैं आपको बता दूं कि जिस मुंशी को सड़क निर्माण की लागत नही पता है उस मुंशी को सड़क में कोन कोन से मेटेरियल कितनी अनुपात में दिया जाना है।उसकी जानकारी कैसे हो सकती है।जबकि उक्त मुंशी द्वारा सड़क का कार्य कराया जा रहा है।अब आप खुद सोंच सकते हैं कि सड़क के निर्माण कार्य में कितनी अनियमितता बरती जा रही है।अगर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा समय रहते योजना की जांच कर करवाई नही की जाती है तो यह स्पष्ट होगा की ग्रामीण कार्य विभाग की मिली भगत से इतनी बड़ी योजना का गवन किया जा रहा है।जो सड़कार के मुंह पे तमाचा है।उधर जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने भी मामला को संज्ञान में लेते हुए जांच करवाने की बात कही है।फिलहाल घटिया निर्माण की सूचना सदर एसडीओ को भी दिया गया है।मौके पर उपेंद्र महतो,हरेराम महतो,शिवजी साह,अर्जुन साह,रंजीत साह,भोला साह, डिहल साह,नेमत खा,मोहित खान,खुर्शीद खान,मुन्ना आशिक बदलू खा,धर्मेंद्र खा,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article