*सैन समाज ने बनाई दूरी
* सैन समाज हेतु पेनोरमा निःशुल्क हो
* विकास हेतु विधायक कोष से दस लाख की घोषणा
* पाँच साल के अन्तराल बाद हुआ उद्घाटन
*
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर की सावित्री पहाड़ी की तलहटी में निर्मित सैन महाराज पेनोरमा आमजन के लिए खोल दिया गया।है अब कोई भी व्यक्ति टिकट खरीद कर पेनोरमा का अवलोकन कर सकेगा। सैन महाराज की जीवनी से रूबरू हो सकते है ।
इस भव्य पेनोरमा का विधायक सुरेश सिंह रावत, पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ एवं पालिकाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने अवलोकन कर विधिवत संचालन हेतु शुरूआत किया। इस अवसर पर विधायक रावत ने कहा कि सैन पेनोरमा का निर्माण भाजपा शासन में हुआ था लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण इसका शुभारंभ नहीं हो सका। उन्होंने पेनोरमा के सौंदर्यीकरण व विकास की आवश्यकता जताते हुए विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार को पेनोरमा का प्रमुख स्थानों पर साइन बोर्ड लगा कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया। नसीम अख्तर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेनोरमा से पुष्कर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पेनोरमा में पर्यटकों के लिए मूल भूत सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई।
उपखंड अधिकारी पोद्दार ने जल्द ही पेनोरमा का सौंदर्यीकरण कराने का भरोसा दिलाया तथा बताया कि इसका उपखंड स्तरीय पर्यटन विकास समिति की ओर से संचालन किया जाएगा।
न्यूनतम प्रवेश शुल्क भी रखा गया है। टिकट से होने वाली आय पेनोरमा के विकास पर ही खर्च की जाएगी। सैन समाज की मातृशक्ति सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष कंचन सेन, पन्नालाल एवं फूलचंद सेन ने अतिथियों का इस अवसर पर स्वागत किया तथा पेनोरमा की सुरक्षा के लिए माकूल इंतजाम कराने तथा जन सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। लेकिन पन्ना लाल सैन ने बताया कि किस प्रकार से आन फ़ानन में पेनोरमा का उद्घाटन किया गया । ना ही सैन समाज के लोगों को बुलाया गया । सैन ने कहा कि हमारे भारत वर्ष के सैन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्य महाराज तक को न्यौता नहीं दिया गया । जबकि पाँच साल के लम्बे अन्तराल पर पेनोरमा का उद्घाटन आयोजन हुआ तो कार्यक्रम को विधिवत कर ऐसे कार्यक्रम में समाज के संतों महात्माओं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना चाहिए था ।जिसके कारण सैन पेनोरमा के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम से सैन समाज दूर रहा। समाज के केवल 5 लोग मौजूद रहे। समाज के फूलचंद ने बताया कि प्रशासन ने सैन समाज के संत चंपालाल महाराज, कैश कला बोर्ड के अध्यक्ष समेत किसी भी प्रबुद्ध जन को आमंत्रित नहीं किया। अगर निमंत्रण देते तो बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहते।
सैन पीठाधीश्वर सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्य महाराज को जब सैन पेनोरमा का उद्घाटन की बात को ध्यान में लाया गया तो उन्होंने तो ख़ुशी ही ज़ाहिर की। उन्होंने इस बात को सहजता से लिया । कोई बात नहीं है । परन्तु सैन पेनोरमा का विकास होता रहना चाहिए । सरकार द्वारा सैन समाज के आकर्षण के लिए देखने हेतु निःशुल्क व्यवस्था की जानी चाहिए ।
कार्यक्रम में पालिका के ईओ बनवारी लाल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय जोशी, पार्षद ताराचंद गहलोत, पूर्व पार्षद बाबूलाल दग्दी, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डिया , विकास मुखिया आदि अतिथिगण मौजूद थे।
Comments are closed.