Bihar News Live Desk: मांझी थाना क्षेत्र के कटोखर गांव में बना 80 फीट का ताजिया बना आकर्षण का केंद्र
फोटो 80 फीट का ताजिया
मांझी। मोहर्रम पर्व के अवसर पर मांझी थाना क्षेत्र के कटोखर गांव में बना 80 फीट का ताजिया आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस ताजिया के निर्माण में लगभग 3 लाख का खर्च आया है। ग्रामीण हसनैन खान ने बताया कि यह सारण जिले में बना सबसे ऊंचा ताजिया है जिसकी ऊंचाई 80 फिट है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह ताजिया किसी बाहरी कारीगर द्वारा नहीं बनाया जाता बल्कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा निशुल्क सेवा प्रदान कर हर साल ताजिया का निर्माण किया जाता है। इस बार इसको बनाने में एक माह 6 दिन का समय लगा है। जिसमें लगभग 3 लाख खर्च आया है। इस ताजिए को विशेष लाइटिंग करके सजाया संवारा गया है जो बुधवार को निकले मोहर्रम अखाड़े में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसमें लगा लाइट अलग ही रोशनी बिखेर रहा है। उधर कटोखर में शिया समुदाय के मुसलमानों द्वारा खुर्शीद नैयर की देखरेख में जंजीरी मातमी जुलूस निकाला गया। उक्त जुलूस में शामिल लोग जंजीर से लहूलुहान देखे गए।
Comments are closed.