Bihar News Live Desk: अखिल भारतीय शांति एकजुटता संगठन ने गोष्ठी का किया आयोजन
फोटो।गोष्ठी में शामिल संगठन के सदस्य
दरियापुर।स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के डेरनी बाजार में अखिल भारतीय शांति एकजुटता संगठन की अंचल इकाई के तत्वावधान में हिरोशिमा दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 के एन सिंह ने की।गोष्ठी में वक्ताओं ने साम्राज्यवादी शक्तियों की युद्धोन्माद की विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि उसका सरगना अमेरिका पुनः विश्व को युद्ध में झोंकने और अपने द्वारा उत्पादित हर प्रकार के हथियारों की बिक्री की कुत्सित योजना पर काम कर रहा है।जिससे विश्व शांति पर खतरा उत्पन्न हुआ है।आज विश्व के कई देश परमाणु शक्ति बन गए हैं।ऐसे में युद्ध की स्थिति में पूरी दुनियां के नष्ट होने का खतरा बढ़ गया है।इसलिए आज ऐप्सो के बैनर तले शांति प्रयासों को और तेज किये जाने की आवश्यकता है। वहीं ऐप्सो की सदस्यता अभियान चलाकर जिला सम्मेलन करने का फैसला लिया गया।गोष्ठी को संबोधित करने वाले में मुख्य रूप से शिवजी दास, परमात्मा प्रसाद गुप्ता, डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता, अंकित कुमार सिंह, सत्यनारायण राय, लक्ष्मी साह और किशोरी प्रसन्न राय शामिल थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव विजय कुमार साह ने किया।
Comments are closed.