-
- बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क: बीडीसी की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी एवं बिजली का मुद्दा
- पानापुर(सारण)प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन के प्रांगण में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक हुई ।इस बैठक में सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों से अवैध वसूली एवं बिजली बिल में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने में विभाग द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाये जाने का मुद्दा छाया रहा।बसहिया पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि बसहिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में पैसे के लेनदेन के चक्कर मे अबतक सेविका की बहाली नही हो पाई है ।
- मुखिया सहित अन्य सदस्यों ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से अवैध उगाही करने की शिकायत की।बकवा पंचायत के बीडीसी सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद ने आरोप लगाया कि अधिकांश पंचायत कर्मियों को जनता नही पहचानती है क्योंकि वे पंचायतों में नही जाते है ।उन्होंने पंचायत कर्मियों पर जनता से जुड़े मुद्दे को दरकिनार कर दलालों के माध्यम से अवैध उगाही कराने का आरोप लगाया ।बैठक में सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य ,शिक्षा सहित अन्य मामले भी उठाये गये ।बाद में पूर्व की बैठक की संपुष्टि की गयी एवं नये योजनाओं के लिए आवेदन लिया गया ।बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ आनंद पांडेय ,बीइओ प्रतिभा कुमारी ,बीएओ अजय कुमार झा ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार , उपप्रमुख कुसुम देवी ,पूनम देवी ,अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.