सारण:रिविलगंज प्रखंड के दक्षिण वारी चक्की सिताबदियारा के बड़का बैजू टोला

Rakesh Gupta

सारण: बाढ़ प्रभावित गांवों में रिवील गंज नयका बरका बैजू टोला निवासी मुखिया के पूर्व प्रत्याशी दिनेश्वर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ नाव से अपने पंचायत के भाई बंधुओ और ग्रामीणों की सहायता के लिए नाव से घर-घर पहुंच कर राहत सामग्री का वितरण किया |

पूर्व मुख्य प्रत्याशी दिनेश्वर सिंह के बताया कि मेरे पंचायत वासी और गांव घर के लोग बाढ़ के पानी से गिरे हुए हैं मैं अपने लोगों तक कुछ सहयोग पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं साथी लोगों की परेशानी और हाल-चाल जानने और यथा संभव सहयोग करने के लिए सभी पंचायत वासियों से मिला के पंचायत के लोगों तक बाढ़ में राहत सामग्री और जरूरत का सामान पहुंचना भी जरूरी है |

क्योंकि सभी मेरे अपने हैं उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है की बाढ़ पीड़ित दक्षिण वाली चक्की पंचायत में सरकारी सहयोग नहीं पहुंच पाया पूर्व मुख्य प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बड़ी नाव से किताब दियारा के दक्षिणवरी चक्की बरका बैजू टोला पहुंचे और वहां छोटी-छोटी नाव पर बाढ़ से धीरे लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई इस अवसर पर पूर्व मुख्य प्रत्याशी के साथ दर्जनों समर्थक भी साथ थे|

Share This Article