सारण/दिघवारा नगर:छपरा हाजीपुर रेलखंड पर सीतलपुर बस्तीजलाल गांव के निकट रेलवे समपार फाटक के जगह पर अंडरपास रोड बनने का टेंडर जारी होने पर भाजपा नेता बबलू सिंह और महामंत्री प्रमोद सिंह के नेतृत्व मे रविवार को प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह तथा भाजपा नेता राहुल पासवान का अंग वस्त्र और फुल माला से जोरदार स्वागत किया।
इस कार्य के लिए स्थानीय लोगो सांसद राजीव प्रताप रूडी को धन्यवाद दिया और कहा की चुनाव के समय किया गया वादा पूरा हुआ इससे पूरे जिला के लोगो को लाभ मिलेगा,लोगो को आने जाने मे समय का बचत होगा तथा आने जाने मे सहूलियत होंगी। यह अंडरपास 8 करोड़ 92 लाख की लागत से बनेगा।इस अवसर पर भाजपा नेता विकास गुप्ता, अंकित गोस्वामी, बृजमोहन पासवान, मौजी राम ,काशी राम, सुदामा राय ,बिकर्मा राय, चंदेश्वर सिंह ,बिनोद मांझी,पप्पू यादव, बिनोद यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।सभी लोगो ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद राजीव प्रताप रूडी और डीआरएम विवेक सुद को धन्यवाद दिया।
Comments are closed.