सारण/एकमा। 8 जनवरी को सीएम का एकमा में आगमन को लेकर जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के द्वारा चल रही युद्ध स्तर पर चल रही विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने रविवार के दिन एकमा प्रखंड के आमडाढी पंचायत के लच्छी ब्रह्म बाबा स्थान पर मुख्यमंत्री व अधिकारियों कि आने वाली दो हेलीकॉप्टर का हेलिपैड निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अमन समीर एसपी कुमार आशीष मढ़ौरा एसडीपीओ प्रेरणा सिंह सदर एसडीओ लक्षुमन तिवारी एकमा एसडीपीओ भाग 2 के राजकुमार बीडीओ अरुण कुमार सीओ राहुल शंकर थाना अध्यक्ष उदय कुमार सहित जिले से आए अन्य पदाधिकारीयों ने हेलीपैड का निरीक्षण किया साथ ही उक्त स्थान पर स्थित पंचायत के ग्राम कचहरी व पंचायत भवन का चल रही विकास कार्य का भी निरीक्षण किया |
साथ ही एन एच 531 के साफ सफाई एवं उद्घाटन स्थल का भी निरीक्षण किया । इस मौके पर पदाधिकारि यों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Comments are closed.