बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क : सम्पन्न हुआ उद्घाटन मैच /फोटो 01,02 मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य , खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते शैलेन्द्र सेंगर
सारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेला जा रहा अमितांश कप सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने किया। उद्घाटन मैच दहियावां एलेवन एवं छपरा सुपर किंग के बीच खेला गया ।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री सेंगर ने कहा कि सारण के क्रिकेट खिलाड़ी प्रतिभावान हैं और अगर इन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण एवं मौका मिले तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारण के खिलाड़ी अपनी पहचान बना सकते हैं । सारण क्रिकेट एसोसिएशन बधाई का पात्र है कि वह सारण के नौजवान प्रतिभावान एवं ऊर्जावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने एवं प्रदर्शन का मौका दे रहा है।
सारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष अनु सिंह ने बताया की अमितांश कप सारण जिला क्रिकेट सीनियर लीग प्रतियोगिता आज़ से राजेंद्र स्टेडियम में शुरू हो रहा है जिसमें जिले की 19 टीमें भाग ले रही है जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है तथा 41 मैच खेले जाएंगे ।यह प्रतियोगिता सीनियरों का है ।अध्यक्ष अनु सिंह ने बताया कि उद्घाटन मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं उनके साथ खेल कर की ।
मौके पर अमितांश होटल ग्रुप के एम .डी. विशिष्ट अतिथि अमिताश रंजन भी उपस्थित थे ।अमिताश रंजन ने कहा कि वो सारण के खिलाड़ियों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और जहां तक संभव हो वह हर खिलाड़ी की मदद करने के लिए तैयार है। भाजपा जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों से सारण में क्रिकेट का जो माहौल बना है वह व्यर्थ नहीं जाएगा और आगे भविष्य में यहां अच्छे खिलाड़ी पैदा होंगें। लीग के संयोजक मनन राय एवं संयुक्त सचिव चंदन शर्मा है ।
उद्घाटन मैच के अवसर पर सुरेश कुमार सिंह, पॉल इस्माइल, अनिल कुमार सिंह, रामजी चौहान, बलवंत सिंह, राजेश राय, रवि राय, राष्ट्रीय कोच प्रमोद सिंह ,रमेश सिंह तथा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य कुंदन यादव, एवं संजय सिंह उपस्थित थे।
Comments are closed.