Bihar News Live Desk: लोक सभा चुनाव की तैयारियों पर डीडीसी ने सेक्टर पादाधिकियो के साथ समीक्षा बैठक
दर्जन भर बूथों का भ्रमण कर किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश
बनियापुर । प्रखंड के श्री कृष्ण मेमोरियल सभा कक्ष मे डीडीसी प्रियंका रानी ने आसन्न लोक सभा चुनाव को लेकर तैयारियों मे जुटे सभी सेक्टर पदाधिकारियो कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया,जहा बीडीओ कर्पूरी ठाकुर अंचलाधिकारी दीना नाथ कुमार सहित सभी सेक्टर पदाधिकारियो से एक एक बूथों पर तैयारियो की समीक्षा किया,उन्होंने चुनाव से संबंधित सभी बिन्दुओ पर बीडीओ से जानकारी लिया,जहा बीडीओ ने बूथों पर सभी तरह की सुविधाओं यथा रैम्प,बिजली,सकेट, शौचालय पेयजल ,पहुंच सड़क,विलचेयर,मतदान कर्मियों के ठहराव की सुविधा सहित भयमुक्त, निशुपक्ष एव पारदर्शी चुनाव के लिए समूर्णो बिन्दुओ पर बूथवार जानकारी दिया।वही पदाधिकारियो के साथ डीडीसी मैम ने भ्रमण कर दर्जन भर बूथ केंदो का निरीक्षण भी किया,जहा मनोपाली सहाजितपुर कोल्हुआ बेदौली कन्हौली के दर्जन भर बूथों का निरक्षण किया ,जहा उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम पर बल दिया,वही बताया कि मतदान के दिन अपराधिक कारगुजारी करने वाले व क्षेत्र मे मतदाताओं को भयभीत करने वालो की खैर नही है,शांति सदभाव,और निष्पक्ष भयमुक्त चुनाव के लिए प्रशासन कृतसंकल्पित है।जहा बी ई ओ रामनाथ बैठा बी ए ओ अभय कुमार राजू कुमार अलीमुल्लाह राजीव पाठक गयासुद्दीन आदि शामिल थे
Comments are closed.