• सारण जिला में कार्यान्वित राज्य व केंद्र सरकार प्रायोजित जनकल्याणकारी योजनाओं की होगी समीक्षा
• 18वी लोकसभा में दिशा के गठन के पश्चात यह पहली बैठक
• दिशा बैठक में विकासपरक योजनाओं के साथ अगले पांच साल का एजेण्डा सेट करते है रुडी
• प्रखंड स्तर से जिला स्तर की योजनाओं से संबंधित अधिकारियों के साथ होगी समीक्षा
• बैठक के लिए योजनाओं से संबंधित 40 विभागों का प्रतिवेदन प्राप्त हो गया है
• जिला के 10 विधायक, विधान पार्षद और दोनो सांसद रहेंगे बैठक में
सारण में विकास से संबंधित और योजनागत समीक्षा से संबंधित दिशा की बैठक सोमवार को होगी। इस संदर्भ में सारण जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) के अध्यक्ष स्थानीय सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी के कार्यालय से बताया गया कि दिशा की बैठक दिनांक 23 दिसम्बर को सारण समाहरणालय के सभाकक्ष में आहूत है। विदित हो कि आमजन को लोकोपयोगी योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने के लिए सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी जिले में कार्यान्वित योजनाओं-परियोजनाओं की समीक्षा समय-समय पर दिशा की बैठक में करते रहते है। मालूम हो कि 18वी लोकसभा के गठन के बाद पुनः दिशा समिति का गठन हुआ जिसकी यह पहली बैठक है। दिशा की बैठक में ही स्थानीय सांसद सह दिशा के अध्यक्ष रुडी विकासपरक योजनाओं का अगले पांच साल का एजेण्डा सेट करते है। प्रखंड स्तर से जिला स्तर की योजनाओं से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा। इससे संबंधित 40 विभागों का प्रतिवेदन प्राप्त हो गया है। बैठक में जिला के 10 विधायक, विधान पार्षद और दोनो सांसद मौजूद रहेंगे।
सांसद रुडी ने बताया कि सारण में राज्य सरकार और केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं-परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं की समीक्षा इस बैठक में होगी। जिला में जिलाधिकारी अमन समीर, आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त और जिला परिषद सदस्यों के साथ ही योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विकासपरक योजनाओं पर बैठक में चर्चा किया जायेगा। रुडी ने बताया कि इसमें यातायात, पेयजल, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई समेत तमाम विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा कर जनता की इच्छा के अनुरूप विकास की योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ योजनाओं को संचालित भी किया जायेगा। बता दें कि लोकहित के कई मुद्दों पर गहन विमर्श होता है और आगामी योजनाओं को कार्य रूप प्रदान करने के साथ ही भविष्य के विकासपरक विषयों पर चर्चा किया जाता है।
सांसद कार्यालय से बताया गया कि बैठक में पशुपालकों किसानों के लिए पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन क्षेत्र की योजनाओं के कार्यान्वयन के साथ ही अन्य विकासपरक योजनाओं पर चर्चा होगी। बैठक में तमाम विभागों के प्रमुख अधिकारी, जिलाधिकारी व जिले के सभी विधायक विकासपरक योजनाओं पर पूरे दिन मंथन करेंगे। दो सत्र में चलने वाली इस बैठक में पूर्ववर्ती बैठकों में शामिल विभिन्न योजनाओं के अनुपालन के साथ ही जिले के विकास के लिए निर्धारित प्रमुख योजनाओं के लिए विभिन्न विषयों पर गहन विमर्श होगा।
Comments are closed.