सारण:महावीरी अखाड़े जूलूस में आई हाथी ने मचाया आतंक,लिया एक की जान,हाथी पर सवार बच्चे की बची जान
सारण/एकमा । विजयदशमी को लेकर निकली गई माहवारी जुलूस में आई सनकी हाथी ने एक को मौत का घाट उतार दिया ।वही दो चारपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि हाथी पर सवार दो बच्ची की बाल बाल जान बच गई।
बताते चलें कि शनिवार के दिन विजयदशमी को लेकर एकमा थाने के भूईली व आमडाढी गांव से निकली महावीरी आखाड़े जुलूस में आई हाथी घोड़ा बैंड बाजा के दौरान भूईली गांव के जुलूस में आई एक हाथी जब एकमा थाने से आगे बढ़ने लगा तब पेट्रोल पंप के समीप भूईली गांव के ही मुकेश भारती ने अपने दो पुत्री को हाथी पर बिठा दिया। बैठाते ही हाथी अचानक क्रोधित होकर उत्पात मचाने लगी और मुख्य सड़क पर खड़ी एक बस व कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया वही जब मांझी बरौली पथ की ओर आगे हाथी बढ़ा तब शिक्षक राजकिशोर सिंह के पुत्र टुन्ना सिंह की एक कार को भी मामूली से क्षति ग्रस्त किया ।
महावत ने हाथी पर बैठकर बरछी से हाथी को मारते हुए हाथी को हरपुर नहर की ओर ले गया जहां हाऊ पुर्नह भूईली गांव की ओर मुड़ गया। थाना अध्यक्ष उदय कुमार ,बीडीओ सहित पुलिस बल के साथ मेले में आए लोगों को हटाने के लिए खदेड़ने का प्रयास कर भगाने का प्रयास करने लगे तब तक थाना अध्यक्ष उदय कुमार गिर कर घायल हो गए। वहीं हांथी पर सवार दोनो बच्चियों के पिता अपनी बच्चियों की जान बचाने के लिए महावत व प्रशासन से गुहार लगाने लगा लेकिन किसी का बस नहीं चला ।हाथी भूईली गांव के राम जानकी पोखर के समीप पहुंचा जहां स्वर्गीय विंध्याचल यादव के 62 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर यादव उर्फ माटा वन यादव अपने एक भैंस व गाय को चरा रहे थे।
जहां हाथी पहुंचा और अपने सुढ में उसे लपेटकर जमीन पर पटक दिया और आगे बढ़ते चला गया । जहां लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज हेतु एकमा के सामुदायिक स्वास्थ्य का केंद्र पर लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं महावत ने दोनो बच्चियों को लेकर हाथी को काबू में करने के लिए लगातार प्रयास करता रहा लेकिन जब एकमा के भुवर पुर गांव के चिमनी के पास रात्रि के 8:30 बजे पहुंचा तब हाथी वहां पर जाकर शांत हुआ उसके पश्चात दोनों बच्चियां अपने घर सुरक्षित लौटी ।
दोनो बच्चियों के पिता मुकेश भारती ने बताया कि हम अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ जिला के कोरमा बालकोनगर में नगर में रह कर यूट्यूब चैनल का पत्रकार का काम करते हैं । मेरी बड़ी बेटी 10 वर्षीय प्रियांशु भारती तथा दूसरी 6 वर्षीय अंशिका भारती जो पढ़ाई के साथ साथ कराटे करतीं थीं। जहां वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव उर्फ बाबा के द्वारा कराटे में राज्य स्तरीय अव्वल आने पर मेडल देकर सम्मानित किया था। अगर वह दोनों बच्चियां कराटे नहीं जानती तो वह दोनों की जान चली जाती। वही मृतक का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक को छह पुत्री तथा एक 17 साल का लड़का है।अपने परिवार का कमाऊ पुत्र था। यह घटना विजयादशमी के दिन एकमा सहित जिला एवं आसपास के क्षेत्रों में चर्चित रहा ।
Comments are closed.