Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अररिया: कार्यपालक सहायक ने पत्रकारों से की अभद्रता,डीएम को भेजा आवेदन,कार्रवाई की मांग 

58

- sponsored -

Bihar News Live Desk: कार्यपालक सहायक ने पत्रकारों से की अभद्रता,डीएम को भेजा आवेदन,कार्रवाई की मांग 

 

- Sponsored -

प्रतिनिधि,भरगामा.

 

भरगामा प्रखंड क्षेत्र के हरिपुरकला पंचायत के बंद पंचायत भवन व आरटीपीएस काउंटर का कवरेज करने गए एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ पंचायत कार्यपालक सहायक के द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पत्रकार अंकित सिंह ने मंगलवार को डीएम सहित कई वरीय अधिकारियों को आवेदन प्रेषित किया है. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उन्हें बीते शनिवार को हरिपुरकला पंचायत के ग्रामीणों ने सूचना दिया कि हरिपुरकला पंचायत के वार्ड संख्या 03 में बने पंचायत भवन व आरटीपीएस काउंटर में प्रत्येक दिन ताला लगा रहता है,यहां पदस्थापित कोई भी कर्मी इस कार्यालय में कभी नहीं बैठते हैं जिसके कारण यहां के ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों को लेकर प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर पूरी जानकारी जुटाने के लिए पत्रकार वहां पहुंचा तो उन्हें पंचायत भवन कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर पूर्ण रूपेण बंद मिला. इसके बाद उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ किया तो ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्यालय में कोई भी कर्मी कभी नहीं बैठते हैं. इसके बाद पत्रकारों ने उक्त बंद कार्यालय का जीपीएस मैप लोकेशन कैमरा से फोटो खींचकर संबंधित अधिकारियों को भेजकर पंचायत कार्यपालक सहायक मिलन कुमार यादव से फोन पर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि हम अररिया में हैं,इसलिए आरटीपीएस काउंटर बंद है. इसके बाद उक्त कार्यपालक सहायक मिलन कुमार ने फिर दुबारा पत्रकारों को मोबाइल नम्बर 8678042240 से 12 बजकर 49 मिनट पर रौब के साथ कॉल किया और धमकाते हुए अश्लील व अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए झूठे केस में फंसाने का धमकी दे डाला. इसके बाद पत्रकारों ने धमकाने एवं झूठे केस में फंसाने तथा अश्लील गालियां देने वाले मनमाने कार्यपालक सहायक मिलन कुमार का ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग को उच्च अधिकारियों के व्हाट्सएप एवं ईमेल पर भेजकर कार्रवाई की मांग की. इस मामले को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कार्यपालक सहायक मिलन कुमार यादव द्वारा जो पत्रकारों के साथ अभद्र और अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया है,उसके लिए कार्यपालक सहायक पत्रकारों से माफी मांगे,अन्यथा पत्रकार संघ तीव्र आंदोलन करेगा. पत्रकार हमेशा शासकीय समाचारों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं,शासन-प्रशासन की योजनाओं को जनता तक लाने में पत्रकार हीं महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं फिर भी पत्रकारों के साथ कार्यपालक सहायक अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जो घोर निंदनीय है,इसकी कड़ी निंदा की जाती है और यदि कार्यपालक सहायक माफी नहीं मांगते हैं तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जायेगा. शासन-प्रशासन की खबरों के साथ जीवंत मुद्दो और समस्याओं को उठाने वाले पत्रकारों के साथ यदि सरकारी कर्मी इस तरह का आपत्तिजनक व्यवहार कर रहे हैं तो समझा जा सकता है कि आम लोगों के साथ उनका व्यवहार कितना कटु होगा. श्री गुप्ता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार की जनता से प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी विनम्रतापूर्वक और सम्मान के साथ बात करें,लेकिन इसके विपरित अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में प्रशासनिक कर्मी अपनी सीमाओं को लांघकर अर्मादित आचरण कर प्रशासनिक सेवा पर दाग लगाने का काम कर रहे हैं,इससे पूर्व भरगामा प्रखंड में कभी इस तरह की कोई गुस्ताखी किसी प्रशासनिक कर्मी ने नहीं की है,ऐसा कभी देखने में नहीं आया है,लेकिन हालिया दिनों में जिस तरह से प्रशासनिक कर्मी,प्रखंड के पत्रकारों को लेकर जो नाराजगी दिखा रहे हैं,उससे पत्रकार जगत हतप्रभ है.

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More