सारण: सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाये हम* केशव कुमार झा असिस्टेन्ट कमिश्नर उत्पाद विभाग

Rakesh Gupta

Bihar News Live Desk: *सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाये हम* केशव कुमार झा असिस्टेन्ट कमिश्नर उत्पाद विभाग

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इसी नारे के साथ आज उत्पाद विभाग के असिस्टेन्ट कमिश्नर केशव कुमार झा एवं उनके पूरे टीम के साथ आज उत्पाद थाना परिसर में कई वृक्ष लगाए गए और उनके सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए सभी तत्पर रहने का वचन लिया विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिले भर में जगह-जगह पेड़ पौधे लगाकर लोगों ने एक दूसरे को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया इसी कड़ी में उत्पाद थाना परिसर में असिस्टेंट कमिश्नर केशव कुमार झा के द्वारा पेड़ लगाए गए और उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आने वाला समय बहुत ही कष्टदायक होता चला जा रहा है पर्यावरण को लेकर जिसके परिणाम धीरे-धीरे सामने भी आने लगे हैं तो हम सभी को अभी से ही सतर्क रहना होगा और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने होंगे ताकि पर्यावरण सुरक्षित और संरक्षित रहे ताकि जीवन खुशहाल बना रहे।

Share This Article