सारण विकास की योजनाओं को लागू करने के मामले में देश में अग्रगण्य: राजीव प्रताप रुडी
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:
सारण विकास की योजनाओं को लागू करने के मामले में देश के अग्रगण्य लोकसभा क्षेत्रों में एक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र में विकास को लेकर उनकी लोकप्रियता का कोई सानी नहीं है। इस संदर्भ में आज उन्होंने सोनपुर एवं दिघवारा प्रखंड के झौंवा, सुरवारी टोला, महुआनी, झौवां बीन टोली, बोधा छपरा, बोधा छपरा रविदास टोला, फकुली, पुरूषोत्तमपुर, हराजी, धारीपुर, आमी करमवारी पट्टी, आमी नरौनी पट्टी, इसुपुर, मानुपुर, बस्ती जलाल, बस्ती जलाल नोनिया टोली, बस्ती जलाल राजपुतान टोला, उन्हचक, निजामचक अनूसुचित जाति बस्ती, निजामचक, इकरी पर, नयागांव, नयागांव रविदास रोड में जनसंवाद किया। यहां रुडी लोगों से मिले और विकास की योजनाओं से मिल रहे लाभों के बारे में जाना।
सोनपुर और दिघवारा क्षेत्र में रुडी द्वारा कई सरकारी योजनाओं का लाभ लाखों लोगों को मिल है। कई तात्कालिक परियोजनाओं के अलावे दीर्घकालीन योजनाएं भी दिघवारा और सोनपुर में लागू है। शेरपुर-दिघवारा पुल और सिक्स लेन ब्रीज का निर्माण हो रहा है जिससे पटना से सटा यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर पटना के रूप में विकसित होगा, वहीं दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा का निर्माण भी यहीं प्रस्तावित है। नमामि गंगे परियोजना द्वारा जहाँ नमामि गंगे घाटों का निर्माण हुआ है जो देश के खुबसुरत घाटों में शुमार है वहीं इसी परियोजना से सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट पर स्थापित किया गया है। कल्लू घाट अंतर्देशीय जलमार्ग से नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा तक कार्गो ढुलाई संभव है तो पाइपलाइन से रसोई घरों में स्वच्छ रसोई गैस की आपूर्ति, गाँव-गाँव में बिजली, ग्रामीण सड़क जैसी विकासपरक योजनाओं से यहां के लोग लाभान्वित है।
जनसंपर्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा प्रत्याशी रुडी ने बताया कि लोग इस बार फिर से भाजपा के पक्ष में ही मतदान करने का मन बना चुके है और एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आस्था व्यक्त किया है। देश की जनता इसबार प्रचंड बहुमत से कमल खिलायेगी और 370 से आगे 400 पार के लक्ष्य को पार करायेगी। हर दिन, हर जगह बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद, युवा साथियों का साथ और मातृशक्ति का स्नेह प्राप्त हो रहा है जो यह स्पष्ट संकेत है कि सारण की जनता 400 पार के लक्ष्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर चुकी है और इस बार भी प्रचंड वोट से सारण के हर बूथ पर कमल खिलायेगी।
Comments are closed.