अति पिछड़ा वर्ग के सच्चे हितैषी हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
नगरा।प्रखंड क्षेत्र के खैरा बाजार में सोमवार को जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व में कर्पूरी जन संवाद रथ का भव्य स्वागत किया गया.यह रथ जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और जहानाबाद के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में पटना से रवाना हुआ था.
वहीं जन संवाद सभा को संबोधित करते हुए चंद्रवंशी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज के लिए शिक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण पर आधारित कई योजनाएं चलाई हैं.ये योजनाएं जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार कर रही हैं.वहीं जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा, “कर्पूरी जन संवाद रथ का उद्देश्य मुख्यमंत्री द्वारा अति पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है.
जदयू समाज के कमजोर वर्गों के हितों के लिए हमेशा कार्य करता रहा है.इस अवसर पर कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ और स्थानीय नेता शामिल हुए,जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय मिलाकर, इंजीनियर प्रभास शंकर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, सहाबुद्दीन मंसूरी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण पंडित, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, शिव शंकर पांडे, वसीम अकरम, मुन्तजिर खान, रिजवान खान, डीके सिंह, हरेश महतो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.