सारण के लाल पत्रकार और शिक्षिका के पुत्र कौस्तुभ निहाल ने लगातार दो बार यूजीसी नेट के बाद जेआरएफ किया क्रैक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी कौस्तुभ निहाल ने कल देर रात एनटीए द्वारा जारी यूजीसी नेट जेआरएफ के परिणाम में यूजीसी जेआरएफ 99.86 पर्सेंटाईल के साथ क्रैक कर लिया है। इसके पूर्व दो बार वो नेट तक पहुँचे और तीसरी बार हुई एनटीए की परीक्षा ही रद्द कर दी गयी। सितम्बर 24 में हुई परीक्षा का परिणाम कल देर रात आया है।

कौस्तुभ निहाल वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता, रंगकर्मी डॉ० अमित रंजन और सारण एकेडमी की शिक्षिका कंचन बाला की दूसरी संतान और बड़े पुत्र हैं जो कुछ सालों से दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी में लगे रहे। कौस्तुभ बचपन से ही अपनी विशिष्ट प्रतिभा के लिए चर्चित रहे हैं, मात्र नौंवी कक्षा में ही वर्ड एक्सेल पावर प्वाईंट पर मास्टरी हासिल कर इन्होंने माईक्रोसॉफ्ट की वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इण्डिया चैम्पियन बने पर वीजा के कारण अमेरिका वर्ल्ड चैम्पियनशिप में नहीं शामिल हो सके तो माईक्रोसॉफ्ट ने इन्हें प्रतियोगिता का ब्रांड एम्बेसडर ही बना दिया।

 

- Sponsored Ads-

कौस्तुभ निहाल ने इस उपलब्धि के लिए स्व० दादी, दादा, छोटे दादा दादी, माता पिता और परिजनों, बड़ी बहन और छोटे भाई बहनो और गुरुजनों के आशीर्वाद और प्रेम के साथ साथ सिविल सेवा की अपनी तैयारी को श्रेय दिया है।

 

इन्हें आशीर्वाद और बधाई देते हुए जेपीयू के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष और इनके शोध निदेशक प्रो० (डॉ०) वीभू कुमार ने कहा है कि अपने शिष्य की इस उपलब्धि से वो आह्लादित हैं और कौस्तुभ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

 

विधान पार्षद प्रो० (डॉ०) वीरेन्द्र नारायण यादव ने परिणाम की सूचना मिलते ही फोन कर कौस्तुभ को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

 

दादा वरिष्ठ रंगकर्मी और गोपालगंज के अधिवक्ता बिपिन बिहारी श्रीवास्तव, बड़ी बहन शिक्षा श्रीवास्तव बहनोई नितिन छोटे भाई संभल ने कौस्तुभ की सफलता पर गर्व व्यक्त किया है।

 

इस उपलब्धि पर राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ० लाल बाबू यादव, पूर्व रजिस्ट्रार प्रो० रणजीत कुमार सिंह, जेपीयू राजनीति विभाग के इनके सभी गुरुजन, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, कमला राय कालेज गोपालगंज के प्राचार्य प्रो० अवध किशोर पाण्डेय, डॉ० राजीब कुमार सिंह, डॉ0 अमित राज सिंह, वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल सहित देश के नामचीन पत्रकारों सहित सारण की मीडिया जगत और बुद्धिजीवियो ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article