Bihar News Live Desk: कर्बला के मैदान में शहीदों को किया गया याद
फोटो
परसा-प्रखंड के विभिन्न गावो से ताजिया के साथ साथ जुलस व आखाड़े निकाले गए।जिसमे माड़र टोला इमामबाड़ा माड़र इमामबाड़ा बहमाड़र इमामबाड़ा चाँदपुरा इमामबाड़ा परसौना इमामबाड़ा श्रीरामपुर इमामबाड़ा अन्याय इमामबाड़ा विशुनपुर इमामबाड़ा आदि जगहों से ताजिया के साथ जुलस व अखाड़े में शबीहे आलम और शबीहे ताबूत निकालकर कर्बला के 72 शहीदों को याद किया गया. मोहर्रम के पहलाम के दिन गाँवो के विभिन्न इमामबारगाह में मजलिस का आयोजन किया गया. माड़र दरगाह एवं परसा थाना परिसर में आखाड़े का आयोजन किया गया.वही हर जुलस व अखाड़े से या हुसैन या हुसैन की सदा आ रही थी हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगो ने आपसी भाई चारे का पैगाम दिया.अखाड़े में जिला परिषद विनोद राय मुख्य पार्षद मो करमुल्लाह मो आसिफ असलम अल्तमश अब्बास सैयद क़मर अब्बास, सैयद शकील अब्बास, सैयद दिलबर अब्बास, अकबर रिज़वी, परवेज़ हुसैन,निज़ामुद्दीन, अल्तमश अब्बास, इंतेखाब मेहदी, अरमान हुसैन, इरफान हुसैन, काज़िम हुसैन तथा छोटी हवेली के मेहदी अब्बास, अली अब्बास आदि ने अखाड़े में हजारो की संख्या मे शामिल हुए.
Comments are closed.