Bihar News Live Desk; समग्र शिक्षा कोष के निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं- एक्सक्यूटिव इंजीनियर
————–
ठीकेदारों की शिकायत करे विद्यालय
——————–
चू रहे छतों को जीरा गिट्टी से पाटन करने का दिया निर्देश
————–
रसूलपुर। समग्र शिक्षा कोष योजना से विद्यालयों में हो रहे सुदृढ़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर विशेश्वर राय ने बुधवार को किया।कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं।इसलिए स्कूलों में जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं वह गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए।इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।आर एन हाईस्कूल योगियां में समग्र शिक्षा के तहत 14 लाख रुपये की लागत से चल रहे सुदृढीकरण कार्य के निरीक्षण के क्रम में अभियंता राय ने संतुष्टिपूर्ण कार्य नहीं होने पर विद्यालय प्रशासन व शिक्षकों को निधड़क शिकायत करने को कहा, साथ ही गलत शिकायत मिलने पर ठेकेदार के प्रति कठोर कार्रवाई करने की बात कही।अभियंता ने कहा कि समग्र शिक्षा की राशि का सदुपयोग करना विद्यालय प्रशासन का काम है।उन्होंने विद्यालय के चू रहे छतों को इसी राशि के तहत जीरा गिट्टी से पाटन करने का निर्देश दिया।उधर राजकीय बुनियादी विद्यालय रसूलपुर में कोई निर्माण कार्य नहीं देख अभियंता ने चिंता व्यक्त की।प्रधानाध्यापिका गायित्री देवी ने स्कूल की जमीन के अतिक्रमण की शिकायत की वहीं निरीक्षण के समय मौजूद मुखियापति व प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि रसूलपुर गांव की आबादी करीब 10 हजार की है फिर भी सरकारी आदेशानुसार बुनियाद विद्यालय को अभी तक हाईस्कूल व टेन प्लस टू में तब्दील नहीं किया जा सका।यहां के बच्चे दूर दराज के गांवों में पढ़ने जाने पर मजबूर हैं। ऊपर से इस विद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी चिंताजनक है।उधर आर एन हाईस्कूल
मौके पर मुखिया अखिलेश यादव, अभियंता राजेन्द्र प्रसाद अभियंता जितेंद्र शर्मा,प्रधानाचार्य लालबाबू यादव मौजूद रहे।
————–
योगियां हाईस्कूल में निरीक्षण करते अभियंता विशेश्वर राय व अन्य
Comments are closed.