Bihar News Live Desk: प्रेस विज्ञप्ति
पार्टी का कार्यकर्ता 24 कैरेट सोना, गर्मी में भी कुंदन बनकर निकलता है: राजीव प्रताप रुडी
• बैठक में चुनाव की तैयारियों और चुनावी अभियान पर हुई मंत्रणा
• रुडी ने कहा, सारण का हर कार्यकर्ता, हर बूथ पर कमल खिलाकर जीत के लिए संकल्पित
• देश में 400 पार के साथ प्रधानमंत्री की विकसित भारत की संकल्पना होगी पूरी
• यह चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ रही बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है
• भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद और परिवारवाद बनाम विकासवाद का है चुनाव
• बैठक में गरखा के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता हुए शामिल
• इस बार सारण जीत का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा
छपरा, 7 मई 2024। सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी का जनसंपर्क के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को गरखा विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। देर सायं हुई बैठक में भाजपा प्रत्याशी रुडी के साथ भाजपा के लोकसभा प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर भी मौजुद थे। निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी रुडी ने बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से चलाए जा रहे अभियानों की प्रगति की समीक्षा भी की। चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से आगामी अभियानों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया।
रुडी ने कहा कि हर कार्यकर्ता साथी हर बूथ पर कमल खिलाकर सारण लोकसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बड़ी जीत दर्ज कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रण ले चुके है। बैठक में सारण लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 सीटें जीतने का संकल्प दुहराया गया। एनडीए के सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं नेे चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की बात कही। रुडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दाल पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी। रुडी ने कहा कि सारणवासी भी फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर चुके है।
बैठक में सांसद ने कहा कि जिस प्रकार लगातार दो बार से सारण से भाजपा के जीत का अंतर भारी मतों से बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार इस बार भी सारण जीत का इतिहास रचेगा और रिकार्ड मतों से जीत होगी। बैठक में सांसद ने अपने कार्यकाल में सारण में हुए लोक कल्याणकारी कार्यों से सभी कार्यकर्ताओं को पूरी जानकारी दी। उन्होंने सारण में कार्यान्वित गैस पाइपलाइन, नमामि गंगे – छपरा सोनपुर, एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, काली घाट सोनपुर, शेरपुर दिघवारा पुल, पावर ग्रिड रसूलपुर, डबल डेकर छपरा, दीघा सोनपुर सिक्स लेन ब्रिज, बाकरपुर-डुमरियाघाट 4 लेन एक्सेस कंट्रोल हाईवे, गरखा, परसा, अमनौर, टेकनिवास-मांझी तक रिविलगंज बाईपास, मकेर-रेवा घाट पर नया पुल, बाकरपुर-दरिहारा-वैशाली-साहेबगंज रोड, 6 लेन का छपरा बाईपास, रिविलगंज बिशुनपुरा बाईपास, हसनपुर बनिया-सगुनी तटबंध, 400 केवी के लिए सुपर ग्रिड, दिघवारा-बेला-बिदुपुर पटना नॉर्थ रिंग रोड, सेप्टेज प्रबंधन कार्यक्रम (एसएमपी), दिघवारा, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, छपरा आदि लगभग 38 हजार करोड़ की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
Comments are closed.