Bihar News Live Desk: परसा थाना परिसर में शांति समिति की वैठक आयोजित
परसा।मुहर्रम पर्व को लेकर शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा दो स्थानों पर शांति समिति का बैठक किया।जिसमें पहली बैठक माड़र दरगाह स्थित विद्यालय में तथा दूसरी बैठक थाना परिसर में आयोजित किया गया।बैठक में मुख्य रूप से जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेने के लिए प्रेरित किया गया।बैठक में जुलूस निकालने को लेकर परमिशन लेना जरूरी बताया।बिना परमिशन का कोई भी जुलूस नही निकाला जाएगा।बैठक में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले,असामाजिक तत्व तथा अशांति पैदा करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी प्रकार की गैर कानूनी कार्य करने वाले ब्यक्ति पर कानूनी करवाई किया जाएगा।उन्होंने आपसी भाईचारा के साथ जुलूस निकाल मुहर्रम का पर्व मनाने का अपील किया।मौके मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो करमुल्लाह,मुखिया सुनील कुमार राम,मुखिया प्रतिनिधि आसिफ असलम,लक्ष्मण साह, प्रदीप कुमार,अख्तर हुसैन, रामप्रवेश राय,देवी राय,अर्जुन सिंह,राजेन्द्र प्रसाद राय,पुलिस राय काशिम अंसारी नबीर हुसैन हाकिम मिया मो नईम रंजय कुमार राय दीपक सिंह नजीर साईं सलमान असलम अरमान साईं सैयद शकील अब्बास अर्जुन कुमार बिरेन्द्र राय सुरेन्द्र दास समेत दर्जनों प्रतिनिधि व जन प्रतिनिधि समेत गण्यमान्य लोगो उपस्थित थे।
Comments are closed.