सारण: कई कांडों का वांछित अपराधी सोनू सिंह गिरफ्तार

Rakesh Gupta

छपरा : सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित कुख्यात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 24 सितम्बर को गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा गौरा थाना कांड संख्या-97/24 एवं कांड संख्या 115/24 के अभियुक्त सोनू सिंह, पिता स्वर्गीय मनु सिंह, ग्राम पीरौटा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सिंह का अबतक का अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार गौरा थाना कांड संख्या 97/24 एवं 115/24, मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 04/24, मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 291/17 तथा मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 331/15 में वांछित था ।

इन अपराधिओं की गिरफ्तारी में टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारिओं में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बाजीगर कुमार एवं अन्य थाना के कर्मी शामिल थे ।

सारण पुलिस,
आपकी सेवा में सदैव तत्पर…

Share This Article