Bihar News live Desk: मिशन लाइफ इको क्लब समर कैंप में छात्र छात्राओं ने पोस्टर पेंटिंग प्रदर्शित किया।
फ़ोटो: पोस्टर पेंटिंग प्रदर्शित करते छात्र छात्रा
मशरक
बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में 1 जुलाई से 8 जुलाई तक लगे इस समर कैंप में विद्यालय में गठित यूथ एवम इको क्लब के छात्र छात्रा सहित अन्य छात्र , शिक्षक इस समर कैंप में जीवन में पर्यावरण का महत्व , बदलाव , सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर रहे है। कैंप के तीसरे दिन बुधवार को अभी उच्च एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक एवम छात्र छात्राओं ने चेतना सत्र में पर्यावरण संरक्षण का शपथ लेते हुए समर कैंप में शामिल हुए जिसमे ई कचरा कम करने , स्कूल में ई कचरा संग्रहण बिंदु स्थापित करने , ई कचरा प्रभाव दिखाने के लिए शैक्षिक बूथ स्थापित करने , कचरा संग्रहण अभियान आयोजित करने के गुर शिक्षको से सीखा । राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक , अवध उच्च विद्यालय चैनपुर , उच्च विद्यालय हरपुरजान सहित अन्य विद्यालय में मना । उच्च विद्यालय मशरक में इको क्लब नोडल शिक्षक संजय कुमार सिंह ने ई कचरा को बेकार समझ फेंकने से पूर्व वैसे इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का सही तरीके से निपटारा या फिर उसके इस्तेमाल कर पुनः उपयोग में लाने लायक बनाने की जानकारी दी । समर कैंप के पहले दिन छात्रों ने स्वस्थ जीवन शैली के लिए कचरा प्रबंधन , पेड़ पौधों से परिचय, मिट्टी परीक्षण , कृषि को समझा। फिर पर्यावरणीय खेल कूद में हिस्सा लिए। दूसरे दिन शारीरिक एवम मानसिक विकास के लिए आहार प्रबंधन जाना जिसके तहत स्कूलों में पोषण वाटिका का विकास , घर में कम जगह , गमला इत्यादि में जैविक विधि से सब्जी की खेती करने एवम मौसमी फल , साग सब्जी सहित पौष्टिक अनाज एवम उनके उत्पादन के तरीके सीखे।
Comments are closed.