बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क: शिक्षक समाज व देश के सच्चे निर्माता- बीईओ रागिनी
—————-
एकमा/रसूलपुर।शिक्षक देश व समाज के रीढ़ होते हैं।शिक्षक से एक सभ्य व सुसंस्कृत समाज का निर्माण होता है।बीआरसी एकमा में शिक्षक सम्मान समारोह में बीईओ रागिनी कुमारी ने उक्त बातें कहीं।वहीं बीईओ योगेन्द्र बैठा ने कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़ा हर व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है।उनसे समाज को एक गहरी आशा बंधी रहती है।इसलिए शिक्षा विभाग के कर्मी को अपने आचरण व कर्तव्यों का पालन सावधानी पूर्वक करनी चाहिए।समारोह का संचालन शिक्षक संदीप कुमार ने किया।
प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से करीब तीस शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर बीईओ द्वय रागिनी कुमारी व योगेन्द्र बैठा द्वारा सम्मानित किया गया।बीआरसी द्वारा सम्मानित होने वालों शिक्षकों की जारी सूचि में एचएम जीतेंद्र कुमार हाईस्कूल बेनौत, एचएम अरूण कुमार कन्या विद्यालय एकमा, ,बीरेंद्र कुमार हेकाम, आर के सिंह,अतरसन, संदीप कुमार म.वि. भरहोपुर, रामेश्वर गोप हाईस्कूल योगियां ,सोनम मिश्रा नवादा , रमेश सजल, बसंतपुर, शशि भूषण शाही, टेसुआर ,राजेश कुमार, अलख नारायण सिंह उच्चतर विद्यालय एकमा,अंजना कुमारी चकमीरा विद्यालय के अलावे शिक्षक कुमारी रश्मि ,मंजीत तिवारी, राजेश कुमार, उपेंद्र सिंह,मो मुस्लिम, विवेक कुमार,, रंजन कुमार चौरसिया, सुवास कुमार, शैलेश कुमार सिंह,मंजू कुमारी साह,राजू कुमार,अरूण कुमार ओझा,शौकत अली अंसारी,मो मोगल,दिलीप कुमार आदि थे।
————
एकमा बीआरसी में बीईओ द्वारा सम्मान पाते शिक्षक रामेश्वर गोप
Comments are closed.