सारण: प्रेम प्रसंग के मामले में दो पुत्री व पिता कि हुई हत्या मां भी हुई जख्मी अपनी जान बचाकर भागने में रहीं सफ़ल
Bihar News Live Desk: प्रेम प्रसंग के मामले में दो पुत्री व पिता कि हुई हत्या मां भी हुई जख्मी अपनी जान बचाकर भागने में रहीं सफ़ल इलाज के दौरान पहुंचे एसडीएम लिया घटना कि जानकारी।
एकमा। रसुलपुर थाना क्षेत्र के धनाडी गांव में बीती रात्रि के समय प्रेम प्रसंग के मामले में पिता व दो पुत्री की हुई हत्या तथा मां हुई घायल किसी तरह भाग कर पहुंची पुलिस के पास पुलिस ने घायल महिला का इलाज हेतु भर्ती कराई एकमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जहां इलाज के दौरान सुबह के पांच बजे पहुंचे एसडीएम संजय राय ने घायल महिला से घटना की जानकारी लिया । इसी दौरान रसूलपुर थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने भी पहुंचकर पूछताछ किया इस दौरान घायल महिला 50 वर्षीय शोभा देवी पति तारकेश्वर सिंह एवं मेरी दो पुत्री 17 वर्षीय चांदनी कुमारी जो कक्षा दसवीं के छात्र है एवं कक्षा आठवीं की 15 वर्षीय छात्र आभा कुमारी हम सभी चारों लोग अपने घर के छत पर एक साथ सोए हुए थे। जहां रात्रि के करीब एक बजे मेरी पुत्री चांदनी कुमारी शौच के लिए जंगी इसी दौरान मेरे ही गांव के संतोष राम के पुत्र सुधांशु उर्फ रौशन राम तथा सुनील राम के पुत्र अंकित कुमार राम सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने चाकू और धारदार हथियार लेकर मेरे घर वह छत पर चढ़ गए तथा मेरी पुत्री चांदनी कुमारी व आभा कुमारी को चाकू से प्रहार करने लगे बीच बचाव करने गए मेरे पति तारकेश्वर सिंह को भी चाकू से प्रहार कर दिया इसके पश्चात मुझे भी मारने लगे हम किसी तरह छुड़ाकर भागने का प्रयास किया तो मुझे भी चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। जिसे मेरी दाया हाथ का बाह पूरी तरह जख्मी हो गई । हम किसी तरह भाग कर गांव में गए तो गांव के लोगों ने 112 नंबर पर डायल कर दिया तो थोड़ी ही देर में 112 नंबर की पुलिस गाड़ी पहुंचकर मुझे इलाज हेतु एकमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराई जहां एसडीएम एवं थाना अध्यक्ष ने पहुंचकर इसकी जानकारी लिया । घायल महिला ने यह भी बताया कि मेरी पुत्री चांदनी कुमारी को रौशन राम ने मुझसे धमकी देता था कि तुम्हारी पुत्री मुझसे बातचीत नहीं करेगी तो हम तुम सबको मार देंगे हम अपने पुत्री को बात करने से मना कर दिया तो घटना का अंजाम दे डाला ।वहीं घायल महिला का इलाज के पश्चात बेहतर इलाज है डाक्टरों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया । एसडीएम संजय राय ने घटना कि जानकारी के पश्चात घायल महिला को सांत्वना देते हुए कहा कि हत्या के आरोपी को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने काहा कि पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखिए आपको न्याय मिलेगी। एसडीएम ने बताया कि हम घटनास्थल पर भी गये हुए थे। घटना कि कड़ी निंदा करते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाईं। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया ।वहीं रसूलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुधांशु उर्फ रौशन राम एवं अंकित कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया ।मृतक के परिवार काफी ग़रीबी की मार झेल रहे हैं तारकेश्वर सिंह ओझा गुनी के काम कर परिवार का भरण पोषण उसी से करते थे ।वहीं बड़ा लड़का अमन कुमार सिंह गुवाहाटी में रहकर वेल्डिंग का काम करता है ।मृत बहनों कि बड़ी बहन प्रिया कुमारी की शादी चैनपुर में हुई थी जहां पति के गुजर जाने के बाद हत्या के नामजद आरोपी के चाचा से शादी कर रसूलपुर में रहती है ।वहीं वर्ष 2019 में जब 6 वर्ष की आभा थी तो उससे गांव के ही एक युवक ने रेप कर दिया था जिसमें रेप के आरोप आज भी जेल में सजा काट रहा है।
Comments are closed.