बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा। प्रथम मेयर स्वर्गीय प्रिया देवी के अधूरे सपनों को सरकार किया जाएगा, शहर की बुनियादी जरूरत को पूरा किया जाएगा, और विस्थापितों को व्यवसाय के लिए जगह दी जाएगी।
उक्त बातें नगर निगम के मेयर प्रत्याशी समाजसेवी मिंटू सिंह ने गोपेश्वर नगर स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम मेयर के रूप में स्वर्गीय प्रिया देवी ने शहर के लिए बहुत कुछ किया है, और उनके अधूरे सपनों को साकार करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ शहर की जनता के बुनियादी ज़रूरतें हैं, जिन्हें पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है,शहर की जनता यदि मुझे अपना आशीर्वाद देती है तो निश्चय रूप से शहर की सूरत बदलने का प्रयास करूंगा।
समाजसेवी मिंटू सिंह ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि नगर निगम को मैंने पत्नी स्वर्गीय प्रिया देवी के कार्यकाल में देखा है और मुझे अनुभव भी है कि शहर के लिए क्या करना है। उन्होंने कहां कि शहर में 485 खनुआ नाला पर बने है दुकानदारों का दुकान टूटने से यह लोग आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं, ऐसी स्थिति में इन लोगों को दुकान दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिंटू सिंह ने कहा कि शहर में शौचालय एवं स्वच्छता का भी अभाव काफी है, पार्किंग सहित अनेकों समस्याएं हैं , जिन्हें दूर करना है।
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि मुझे इस बार मौका दे, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा। प्रेस वार्ता में बड़ी संख्या में मिंटू सिंह क़े समर्थक, गणमान्य लोग और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.