सारण:सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल के उपयोग करने से ग्रामीण हुए आक्रोशित किया प्रदर्शन

Rakesh Gupta

अमनौर
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़क में घटिया किस्म के मटेरियल पत्थर का उपयोग किया जा रहा।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
शनिवार को पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण इसके विरुद्ध प्रदर्शन किया।

इनका आरोप है की संबंधित संवेदक के द्वारा सड़क के निर्माण में घटिया किस्म का मटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है. बालू तथा पत्थर के जगह पर केवल मिट्टी डालकर सड़क पर बने गड्ढे को भर दिया गया है। जिससे लगातार हों रहीं वर्षा के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हों चुका है ।लोगो को अनेजाने में काफ़ी कठिनाई हों रहीं है. इधर प्रदर्शन कर रहें ग्रामीणों ने बताया की संवेदक और विभाग के मिलीभगत से निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रहा है. सड़क पर बने गड्ढे पर बालू युक्त गिट्टी डालने के बजाय मिट्टी डाला जा रहा है और मिट्टी के ऊपर से ढलाई का कार्य किया जा रहा है.

 

साथ ही ग्रामीणों ने अमनौर अंचलधिकारी से अतिक्रमण किये गए सड़क को मुक्त कराकर सड़क निर्माण कराने की मांग किये।पूर्व मुखिया ने कहा इससे पहले भी इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से निर्माण हुआ था जो की जल्दी ही टूट गया और पुनः प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो जांच का विषय है। ग्रामीणों ने सारण जिलाधिकारी से इस सड़क के निर्माण कार्य को तुरंत रोक लगा कर सड़क निर्माण में इस्तेमाल हों रहें मेटेरियल की जाँच करने की मांग किया।

सड़क पुरवारी पट्टी कुम्हार टोली पहाड़पुर लच्छि कैतुका सुल्तान गंज चकिया होते हुए यह सड़क मकेर तक जाने वाली पथ है।जिसकी लम्बाई लगभग सात किलोमीटर है।जिसका प्रकलन राशि छः करोड़ नब्बे लाख एक सौ सत्तर है।

विरोध प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से दुर्गा तिवारी, संजय तिवारी,राम इकबाल तिवारी, दीनानाथ तिवारी, कृष्णनंदन तिवारी, अनिल गुप्ता, माधव तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, जुगेश्वर साह, राजन गुप्ता, सुधन राम, रविंद्र तिवारी, कन्हैया पाण्डेय, चन्द्रिका साह, विगन साह, रोहित पाण्डेय, चन्दन कुमार, रामचंद्र राम, बाहरण राम, कमेश्वर साह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article