Bihar News Live Desk: रोड कार्य में विलंब होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
मढ़ौरा ग्रामीण
मढौरा के तेजपुरवा- आवरी रोड पर पिछले एक माह से संबंधित ठेकेदार द्वारा गिट्टी बिछाकर छोड़ दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का कहना था कि इस रोड का ठेकेदार पिछले दिसंबर माह से रोड का कार्य आरंभ किया है किंतु रोड को प्राक्कलन के अनुसार नहीं बना रहा है। इस रोड पर गिट्टी विखड़े रहने व वेतहासा धूल उड़ने के कारण आम राहगीर व स्कूली बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। रोड पर गिट्टी विखड़े होने के कारण इधर से लोगों का वाहनों से आना-जाने को कौन कहे पैदल आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। इन लोगों की शिकायत है कि इस रोड पर बेतहाशा धूल उड़ रही है जिस कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है किंतु संबंधित ठेकेदार रोड पर पानी का छिड़काव भी नहीं करता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तेजपुरवा मनोज गुप्ता के घर के पास से अवारी तक बनने वाले करीब 6 किलोमीटर लंबे इस रोड के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ 35 लख रुपए का खर्च आ रहा है और इसके 5 साल के रखरखाव पर करीब 41 लख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह काम 20 दिसंबर 2023 से आरंभ हुआ है किंतु ठेकेदार के द्वारा काम करने में अत्यधिक विलंब और मापदंड का उल्लंघन किए जाने से ग्रामीण नाराज हैं। तेजपुरवा निवासी ग्रामीण धर्मेंद्र राय, उमाशंकर राय , लेरुआ निवासी सत्येंद्र सिंह, रमाशंकर सिंह, मिट्ठू कुमार, तारकेश्वर महतो, टुनटुन शर्मा, महेश शर्मा सहित अन्य लोगों का कहना है कि ठेकेदार बेवजह रोड निर्माण में देरी कर रहा है और गिट्टी डालकर रोड पर छोड़ दिया है। जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। पानी का छिड़काव रोड पर नहीं किए जाने के कारण कई तरह की समस्याएं ग्रामीणों को रोज झेलनी पर रही है। नाराज ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग मढौरा के कार्यपालक पदाधिकारी से उक्त रोड का निर्माण अविलंब शुरू कराने और रोड पर उड़ रहे धूल से बचाव के लिए रोड पर पानी का छिड़काव कराने की मांग की है।
,,,,,,,,,
Comments are closed.