Bihar News Live Desk: एनडीए प्रत्याशी के झांसे में अब नहीं आएंगे सारण के मतदाता : डॉ रोहिणी
छपरा।सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य ने रविवार को मढ़ौरा विधानसभा के भुआलपुर, आज़ाद चौक,पोझी धरमौली, शहबाजपुर,जलालपुर एवं मुबारकपुर सहित डेढ़ दर्जन गांवों में रोड शो किया। इस दौरान जगह – जगह काफी संख्या में महिला पुरुष और नवजवानों ने गाजे -बाजे और फूल मालाओं से डॉ रोहिणी का स्वागत किया। राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि डॉ रोहिणी ने बड़े बुजुर्गों को पैर छूकर आशिर्वाद ले रही रही है।
उन्होंने कहा कि आता है मतदाताओं का अपार जनसमर्थन से अभिभूत हूँ, मैं वादा करती हूं हमेशा आप लोगों के सुख दुःख में सहभागी रहूंगी। उन्होंने निवर्तमान सांसद रुढ़ी की नाकामियों पर कड़ा हमला बोलते हुए लोगों से कहा कि आप लोगों का वोट लेकर विगत दस वर्षो से सिर्फ ठगने का काम किए हैं। कभी मढ़ौरा चीनी मिल चालू करवाने के नाम पर सैंकड़ों एकड़ में ईख रोपवाए, कभी झींगा मछली पालन करवाने के नाम पर सैंकड़ों पोखर खुदवाए, अब आम जनता और युवाओं को मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फॉर्म भरवा कर, फिर आपके वोट को ठगने का काम कर रहे हैं। उन्होंने गंवई अंदाज में लोगों से कहा कि वोट ले के दस बरिस रऊआ लोगिन के आंख में धूरा झोंके वाला के ,एह चुनाव में धूल चटावे के काम करी लोगिन। डा रोहिणी ने रुढ़ी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि सारण की जनता जब पूछती है कि चुनाव में आए हैं, पहले कहा थे, तो वे तिलमिला जाते हैं ।जनता दस वर्षो का हिसाब मांगती है, तो मुंह फेर आग बबूला हो जाते हैं। उन्होने लोगों से कहा कि श्री रुढ़ी जी मेरा स्थाई पता पूछते हैं, मैं जवाब देने से पहले रुढ़ी जी से पूछती हूं कि पीएम नरेंद्र मोदीजी के बनारस का पता क्या है, स्मृति ईरानी के अमेठी का पता क्या है, विवेक ठाकुर के नवादा का पता क्या है,चिराग पासवान का हाजीपुर का पता क्या है,नितिश कुमारजी
का बाढ़ का पता क्या था ?। रोहिणी ने कहा कि मेरा ससुराल हिच्छन बिगहा और वर्तमान पता रौजा छपरा है। राजद प्रवक्ता ने बताया कि डॉ रोहिणी को सारण में मिल रहे अपार जनसमर्थन और अपनी हार की डर से एनडीए प्रत्याशी बौखलहट मे आ गए हैं, जिसके चलते अनाप- शनाप बोल रहे हैं।
Comments are closed.