बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक*
*मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घर-घर सत्यापन कार्यक्रम को पूरी शुद्धता से सुनिश्चित करायें: डीएम*
फ़ोटो 02 बैठक में भाग लेते डीएम एवं अन्य
छपरा कार्यालय।
जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित की गई।
मतदाता सूची के जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया। मतदानकेन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में जहाँ भी मतदानकेन्द्र भवन जर्जर अवस्था में है एवं इसे पास के किसी निर्मित सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित ईआरओ के माध्यम से प्रस्ताव देंगे। हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य को पूरी शुद्धता के साथ सुनिश्चित करें।सभी एईआरओ एवं ईआरओ बीएलओ के साथ बैठक कर सत्यापन कार्य को गति दें।
न्यायालयों में लंबित केस के संदर्भ में सभी संबंधित पदाधिकारी समय से तथ्य विवरणी तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि न्यायालय में ससमय शपथ पत्र दायर किया जा सके।
छपरा में स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स के निर्माण हेतु दो भूखंड चिन्हित किये गए हैं। इस सम्बंध में विभाग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजा जा रहा है। रिविलगंज, पानापुर एवं इसुआपुर में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन के निर्माण हेतु प्राथमिकता से उपयुक्त जमीन चिन्हित कर अभिलेख सहित प्रस्ताव संबंधित अंचलाधिकारी निर्धारित माध्यम से भेजें। इसुआपुर एवं रिविलगंज में ई-किसान भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा 9 स्थलों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु भी जमीन चिन्हित कर सीओ प्रस्ताव दें ताकि निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई तेजी से की जा सके।
विभिन्न आपदा पीड़ितों से संबंधित मुआवजा भुगतान के सभी लंबित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता से सुनिश्चित करने को कहा गया।
आरटीपीएस में जन्म प्रमाणपत्र के एक्सपायर आवेदनों हेतु जिम्मेदार पदाधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार शास्त्ति अधिरोपित की जायेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लंबित मामलों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गड़खा से स्पष्टीकरण मांगा गया।
4 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस के तहत 1-19 आयुवर्ग के सभी बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जानी है। इसके लिये स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस के पदाधिकारियों को बैठक कर माइक्रोप्लान के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, विभिन्न विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.