सारण:जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद और सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. हरेंद्र सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दुबई में संपन्न प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कौंसिल मीट में दुबई के होटल हयात ग्रैंड में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भारत के कॉन्सुलेट जनरल, हिज हाइनेस श्री सतीश सिवन ने उन्हें “इंटरनेशनल अवार्ड इन एजुकेशन” से सम्मानित किया।
डॉ. हरेंद्र सिंह को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके निरंतर समर्पण और सुधारात्मक कार्यों के लिए दिया गया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी डॉ. सिंह कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित हो चुके हैं, लेकिन यह अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार उनके काम की वैश्विक पहचान को और मजबूती प्रदान करता है।
अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त करने के उपरांत, विद्यालय प्रांगण में डॉ. सिंह का शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और सम्मानित आम जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनका, बल्कि पूरे शहर का और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे सभी लोगों का है।
यह सम्मान शहर और जिले के लिए गर्व का विषय है, और डॉ. हरेंद्र सिंह के प्रेरणादायक योगदान से शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित होने की आशा है।
Comments are closed.