असरगंज(मुंगेर):भक्ति भाव पूर्ण माहौल में जागरण के साथ बाबा हाथी नाथ का वार्षिकोत्सव संपन्न

Rakesh Gupta

-भक्ति भाव पूर्ण माहौल में जागरण के साथ बाबा हाथी नाथ का वार्षिकोत्सव संपन्न
-भक्ति जागरण में देर रात तक झूमते नाचते रहे श्रद्धालु

-समापन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उमड़ी भीड़

असरगंज,मुंगेर:मुख्य बाजार असरगंज स्थित ग्राम देवता बाबा हाथी नाथ मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव का समापन भक्ति भाव पूर्ण माहौल में मंगलवार की रात्रि महाप्रसाद का वितरण एवं भक्ति जागरण कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओ एवं जनप्रतिनिधियों ने बाबा हाथी नाथ का दर्शन कर माथा टेका और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

 

Contents
-भक्ति भाव पूर्ण माहौल में जागरण के साथ बाबा हाथी नाथ का वार्षिकोत्सव संपन्न -भक्ति जागरण में देर रात तक झूमते नाचते रहे श्रद्धालु-समापन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उमड़ी भीड़असरगंज,मुंगेर:मुख्य बाजार असरगंज स्थित ग्राम देवता बाबा हाथी नाथ मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव का समापन भक्ति भाव पूर्ण माहौल में मंगलवार की रात्रि महाप्रसाद का वितरण एवं भक्ति जागरण कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओ एवं जनप्रतिनिधियों ने बाबा हाथी नाथ का दर्शन कर माथा टेका और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।भक्ति जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ भागलपुर से गायक रूपेश राज ने देवा व देवा गणपति देवा तुझसे बढ़कर कौन ,मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भक्ति गीत से किया जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे। वहीं मनोज माहि एवं अजय कुमार ने भोले ओ भोले मेरे यार से मिला दे ये प्यार फिर जगा दे,जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को देर रात तक बांधे रखा।कार्यक्रम का आयोजन एवं मंच संचालन विजय शंकर उपाध्याय उर्फ नेता जी ने किया।मौके पर प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार मुख्य पार्षद ई. लुसी कुमारी पूर्व प्रमुख रेणु देवी, मुखिया मीना देवी पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण यादव पूर्व मुखिया डॉ राकेश कुमार ,पूर्व जिला पार्षद अनिल बैध ,ज्योति बैध पूर्व मुखिया प्रोफेसर दिलीप कुमार रंजन पूर्व उपप्रमुख शशि शेखर राणा , शंभू मंडल , भाजपा अध्यक्ष मनोहर साह नगर भाजपा अध्यक्ष पंकज दास, डॉ महेंद्र मंडल शहीद कई जनप्रतिनिधियों एवं गण मान्य लोगों ने बाबा हाथी नाथ के मंदिर में माता ठेका परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

भक्ति जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ भागलपुर से गायक रूपेश राज ने देवा व देवा गणपति देवा तुझसे बढ़कर कौन ,मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भक्ति गीत से किया जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे। वहीं मनोज माहि एवं अजय कुमार ने भोले ओ भोले मेरे यार से मिला दे ये प्यार फिर जगा दे,जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को देर रात तक बांधे रखा।कार्यक्रम का आयोजन एवं मंच संचालन विजय शंकर उपाध्याय उर्फ नेता जी ने किया।

मौके पर प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार मुख्य पार्षद ई. लुसी कुमारी पूर्व प्रमुख रेणु देवी, मुखिया मीना देवी पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण यादव पूर्व मुखिया डॉ राकेश कुमार ,पूर्व जिला पार्षद अनिल बैध ,ज्योति बैध पूर्व मुखिया प्रोफेसर दिलीप कुमार रंजन पूर्व उपप्रमुख शशि शेखर राणा , शंभू मंडल , भाजपा अध्यक्ष मनोहर साह नगर भाजपा अध्यक्ष पंकज दास, डॉ महेंद्र मंडल शहीद कई जनप्रतिनिधियों एवं गण मान्य लोगों ने बाबा हाथी नाथ के मंदिर में माता ठेका परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

 

Share This Article