Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अजमेर: पर्यावरण बचाना आज की आवश्यकता-शर्मा, विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण

44

- sponsored -

 

*पर्यावरण बचाना आज की आवश्यकता-शर्मा, विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण
* सेवानिवृत्त कर्मचारी को वृक्षों गोद ले

 बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में विश्व पर्यावरण दिवस पर आईडीएसएमटी कालोनी स्थित केसर विला व वारा विला के सामने ही वृक्षारोपण किया।

- Sponsored -

यह वृक्षारोपण पूर्व पालिकाध्याक्ष जनार्दन शर्मा के मुख्यातित्व में किया । शर्मा की प्रेरणा से एनअराई क्षमा पाराशर ने फलदार पौधे लगा कर वृक्षारोपण का एक छोटा सा अभियान शुरू किया । शर्मा ने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण की आवश्यकता है ।
पाराशर ने इस पहले अभियान की शुरूआत में पाँच फलदार पौधों से की है । पाराशर ने इस मौक़े पर पर कुछ पौधे का वितरण भी किया है । उन्होंने बताया कि जब भी वह भारत आयेगी ।इस अभियान को प्रतिवर्ष गति देगी। किये गये वृक्षारोपण की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पौधों के ट्री गार्ड लगाये गये । साथ ही पौधों की देखरेख एवं सुरक्षा हर्ष व गौरव पाराशर द्वारा की जायेगी । वृक्षारोपण कार्यक्रम में बच्चों ने भी उत्साह से भाग लिया । पाराशर ने कहा कि समाज के हर वर्ग को मकान बनाने के साथ ही कम से कम पाँच पौधे ज़रूर लगाये ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिक्षाविद हरिइच्छा पाराशर ने भी शिरकत की । उन्होंने वृक्षारोपण किये गये कार्यक्रम को ओर गति देने का आश्वासन दिया ।

 

उन्होंने यह कहा कि सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो तब वह भी पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे अवश्य लगायें । साथ ही वृक्षों को गोद भी लवे।
कार्यक्रम में हरिप्रसाद शर्मा पत्रकार, ओमप्रकाश शर्मा, अर्चना शर्मा,गौरव पाराशर, पुष्पा, विक्रम भील, बाबूलाल उर्फ़ रितिक, हेमराज, आदि उपस्थित रहे ।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More