*साइंस पार्क, हवामहल, जलमहल,
अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, बिरला मंदिर का भ्रमण
बिहार न्यूज़ लाईव / पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा )बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु स्थानीय श्री कृष्णा स्कूल द्वारा एकदिवसीय एजुकेशन टूर पर बच्चों को ले ज़ाया गया ।
यह जानकारी देते हुए श्रुति भट्ट ने बताया कि इस एकदिवसीय टूर में स्कूल के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए जयपुर ले जाया गया। जहां विद्यार्थियों ने दर्शनीय स्थानों, ऐतिहासिक इमारतों एवं किलों, कठपुतली शो, संगीत, नृत्य, जयगढ़ किले, आमेर किले, जल महल, हवा महल, जंतर-मंतर, बिरला मंदिर के अलावा राजस्थान हस्तशिल्प एम्पोरियम सहित विभिन्न दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थलों पर घूमाया गया ।
इस दल में 75 विद्यार्थियों के साथ 15 शिक्षक शामिल रहे। आमेर फोर्ट एवं जंतर-मंतर भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को गाइड ने इतिहास की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान बहुत सी ऐतिहासिक व वैज्ञानिक जानकारियों को हासिल की। विद्यार्थियों ने आमेर और जयगढ़ किला देखकर जयपुर के राजाओं की जानकारी ली।
साइंस पार्क में तारामंडल में विद्यार्थियों ने पूरे ब्रह्मांड की जानकारी हासिल की जिसमें मंगल यान के विषय में जानकारी लेने के साथ ही अपने मन मे उठे सवालों के जवाब भी प्राप्त किये । जंतर मंतर में घूम कर विद्यार्थियों ने राजा जय सिंह द्वारा स्थापित सामयिक जानकारी हासिल की।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्मारकों को साफ – सुथरा रखने और पर्यटन स्थलों के संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया। निदेशक श्रुति भट्ट ने कहा कि शाला का पूरा स्टाफ़ टूर में शामिल रहा ।
Comments are closed.