बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क डॉ० संजय (हाजीपुर) –अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत 23 मई को शहर का ऐतिहासिक स्थल गाँधी आश्रम परिसर स्थित दीपनारायण सिंह संग्रहालय, हाजीपुर द्वारा विरासत एवं संग्रहालय के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत के ऐतिहासिक स्मारकों/विरासतों पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता तथा ‘संग्रहालय का महत्व’ विषय पर निबंध लेखन का आयोजन किया गया |
उक्त प्रतियोगिता में स्थानीय आर. एस. पब्लिक स्कूल की कक्षा 6,7, 8 एवं 9 के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्वप्रथम संग्रहालय भ्रमण कराया गया तथा संग्रहालय में प्रदर्शित पुरावशेषों एवं कलाकृतियों के बारे में जानकारी दी गयी । भ्रमण के पश्चात् विद्यार्थियों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें उनके द्वारा स्मारकों के चित्रों को बनाया गया तथा निबंध लेखन किया गया |
इस क्रम में 22 मई को स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय,अनवरपुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस अवसर पर लिपिक, गौरी देवी साहा, पटना विश्वविद्यालय के छात्र, साकेत कुमार, दीपेश, आर. एस .पब्लिक स्कूल के अविनाश कुमार, शिक्षिका, रूपा वर्मा, शिक्षक, रोशन कुमार, विशाल वर्मा सहित संग्रहालय के कर्मीगण उपस्थित थे |
Comments are closed.