#पिछले 2 महीने से स्थानीय लोगों के द्वारा रावण का पुतला बनाया गया था
मढ़ौरा में रावण दहन समारोह आयोजित किया गया मढ़ौरा के पुरानी बाजार के पास आयोजित रावण दहन कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ डॉक्टर प्रेरणा सिंह, डीएसपी नरेश पासवान, प्रशिक्षु डीएसपी राहुल कुमार, डीसीएलआर मनोहर साहू, ने फिता काटकर किया। मौके पर मौजूद सीओ अम्बपाली यादव, मुख्य पार्षद रुबी सिंह,और समाजसेवी ब्रजकिशोर सिंह थे। इस मौके पर हजारो की संख्या में पहुचे दर्शको को सम्बोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी व्यक्ति अगर खुद के अंदर की बुराइयों का दहन कर दें तो रावण दहन कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर एक राम और एक रावण मौजूद है।
अब उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह अपने अंदर के रावण को मारकर राम की शक्ति को जागृत करना चाहता है या राम को छोड़ आसुरी शक्ति को अपने अंदर बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा की विजयदशमी का त्यौहार हमें अधर्म पर धर्म का विजय, असत्य पर सत्य का विजय, बुराई पर अच्छाई का विजय की सीख देता है और हमें अपने अंदर पनपे अहंकार, दुराचार, व्यभिचार, अत्याचार, द्वेष, घृणा जैसी बुराइयों का नाश कर अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ने की शिक्षा देता है।
इस मौके पर आयोजन समिति के द्वारा सभी मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। जबकि अतिथियों के द्वारा आयोजन समिति के सभी सक्रिय सदस्यों को अंगवास प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर रावण और मेघनाथ का पुतला दहन किये जाने से पहले राम और रावण की सेना के बीच प्रतीकात्मक युद्ध भी दर्शकों को दिखाया गया।
जिसके बाद लक्ष्मण के द्वारा मेघनाथ के पुतले का जबकि राम के द्वारा रावण के पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर हजारों लोगों से भरे पुरानी बाजार का यह मैदान जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। की कार्यक्रम समाप्ति के बाद कुछ देर तक मढ़ौरा-अमनौर एसएच- 73 पर जाम की स्थिति कायम हो गई |
किंतु स्थानीय पुलिस प्रशासन और आयोजन समिति के वॉलिंटियरों की मदद से यातायात को नियंत्रित कर लिया गया। इसके अलावा मढ़ौरा के कर्णपुरा, आवरी और सलिमापुर में भी समारोह पूर्वक रावण दहन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। सभी जगहो पर सुरक्षा के ख्याल से पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों को तैनात किया गया था।
,,,,,,,,,,,,,,,
Comments are closed.