बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह / अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी रोजी कुमारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुशरू सिराज के साथ भरगामा प्रखंड अंतर्गत सार्वजनिक दुर्गा मंदिर महथावा,जयनगर,शंकरपुर,कदमाहा आदि विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए पर्व मनाने,निर्धारित सीमा में डीजे का इस्तेमाल करने,किसी भी हाल में डीजे के माध्यम से आपत्तिजनक नहीं बजने देने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने दुर्गा पूजा पंडालों में वालंटियर्स की प्रतिनियुक्ति की जानकारी लेते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस मौके पर फारबिसगंज एसडीओ रोजी कुमारी,डीएसपी खुशरू सिराज के अलावे भरगामा थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार,सीओ मनोज कुमार,बीडीओ शशि भूषण सुमन,जयनगर पंचायत समिति प्रतिनिधि समीर मिश्रा सहित रणधीर सिंह,सुनील सिंह,शंकर सिंह,बब्लू सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.