सेकर्ड पुष्कर रन का आयोजन 13 मई को पुष्कर में
*पुष्कर की पवित्रता व मर्यादा को लेकर मैराथन
*युवाओं में भारी उत्साह का माहौल
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर /अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर की पवित्रता व मर्यादा को लेकर पुकर पुलिस द्वारा सेकर्ड पुष्कर मैराथन का आयोजन पुष्कर के ही मेला ग्राउंड में 13 मई सोमवार को होगा ।जिसमें सेकर्ड पुष्कर रन में हजारों युवा, बच्चे, भाग लेंगे ।
यह जानकारी देते हुए पुलिस मित्र टीम के कप्तान अमित भट्ट ने बताया कि शहर के अब तक के सबसे बड़े आयोजन में हजारों की संख्या में स्कूल, विश्विद्यालय के छात्रों व बुजुर्गों के उत्साह से आयोजनकर्ताओं पुलिस थाना पुष्कर व पुलिस मित्र टीम के सहयोग से हो रहा है । भट्ट ने बताया कि आमदनी में खुशी की लहर है ।इस मैराथन का शुभारंभ मेला मैदान पुष्कर से रामधाम तिराहा, बड़ी पुलिया से बख्तावरो की बावड़ी, सावित्री माता होते हुए पुनः मेला मैदान पर समाप्त होगी । कार्यक्रम में सभी भाग ले सकते है जो पूर्णतः निशुल्क है ।भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, व मैराथन की कैम्प में दी जाएगी ।
प्रशिक्षु आईपीएस व पुष्कर थानाधिकारी शरण काम्बले ने कहा पुष्कर की नई ब्रांड इमेज बनाने में सेकर्ड पुष्कर मैराथन शहर, प्रदेश व देश का भविष्य युवा पीढ़ी के मजबूत हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और इसे ठीक रखने के लिए चलना, दौड़ना, भागना जैसी गतिविधियां अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सेकर्ड पुष्कर मैराथन को स्वस्थ लाइफस्टाइल की प्रैक्टिकल संज्ञा देते हुए कहा कि इस आयोजन से समाज के सभी वर्गों में स्वस्थ जीवनशैली को लेकर एक सकारात्मक संदेश जाएगा। राजस्थान खेलों की धरती है, ऐसे में पुष्कर से स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहन देने के लिये समाज के सभी वर्गों को इससे जुड़ने की अपील की है ताकि भविष्य में युवा खेलो से जुड़कर अपने भविष्य का निर्माण कर सके ।
Comments are closed.