बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा बिहार विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वाधान में जिला विधिक जागरूकता समिति सारण द्वारा गड़खा के सामुदायिक भवन में तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के सहायता के लिए दी जाने वाली सरकारी योजना के संबंध में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जिला विधिक प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता दुर्गेश प्रकाश बिहारी और पारा विधिक सेवक उमेश कुमार राय ने जानकारी दिया।सेमिनार में गरखा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी राकेश चौधरी उमेश कुमार राय विजय राय कन्हैया राम चंदन कुमार राजन कुमार रामेश्वर प्रसाद सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे। पैनल अधिवक्ता ने तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए जो योजना सरकार द्वारा 2015 में बनाई गई है।
उसको विस्तार से समझाया उन योजनाओं में विधिक सेवा प्राधिकार के उपयोग के बारे में भी बताया। तस्करी और यौन शोषण के पीड़ितों की सहायता ,बचाव तथा उसके उनके केस की सुनवाई में कानूनी सहायता उपलब्ध कराना तथा धारा 357 ए सीआरपीसी के तहत पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सहायता और यौन शोषण और तस्करी के पीड़ित के पुनर्वास के लिए उपलब्ध मौजूद सुविधाओं की जानकारी दी गई और सामाजिक लेखा परीक्षकों के रूप में निगरानी के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दिया गया।